पकरीबरावां में बनाये जायेंगे 1600 सोख्ते

पकरीबरावां : प्रखंड कार्यालय स्थित नवनिर्मित प्रशिक्षण भवन में सोमवार को जल शक्ति अभियान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मनरेगा द्वारा आयोजित कार्यशाला में बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार, सीओ सुक्रांत राहुल, मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार, बीपीएम उत्तम कुमार के अलावे सभी मनरेगा कर्मी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान भू-गर्भ जल का दोहन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 6:18 AM
पकरीबरावां : प्रखंड कार्यालय स्थित नवनिर्मित प्रशिक्षण भवन में सोमवार को जल शक्ति अभियान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मनरेगा द्वारा आयोजित कार्यशाला में बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार, सीओ सुक्रांत राहुल, मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार, बीपीएम उत्तम कुमार के अलावे सभी मनरेगा कर्मी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
इस दौरान भू-गर्भ जल का दोहन, पारंपरिक जल स्त्रोतों का तेजी से विलुप्त होना, जलवायु परिवर्तन के कारण वर्षा की अनियमितता व तापमान में वृद्धि, बढ़ते शहरीकरण के कारण जंगल क्षेत्र का कम होना, पारंपरिक व प्राकृतिक जल संरक्षण/संचयन के तरीकों को भूलना आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी.
साथ ही इसके संरक्षण को लेकर किये जाने वाले उपाय पर भी पदाधिकारियों ने कर्मियों व जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. भू-गर्भ जल संरक्षण के तहत वर्षा के जल का संरक्षण कर अन्य कार्यों में उपयोग करने, भू-गर्भ धारण क्षमता में वृद्धि से संबंधित संरचनाओं का निर्माण के तहत छत के वर्ष जल संचयन की संरचना निर्माण करना, चापाकल व बोरवेल से निकलने वाली व्यर्थ पानी के संचयन हेतु रिचार्ज पिट बनाने, पारंपरिक जल निकायों के जीर्णोद्धार को जरूरी बताया गया.
मनरेगा के पीओ ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत पूरे प्रखंड में 1600 सोख्तों का निर्माण किया जाना है. सोख्ता बनाने का काम आधा से ज्यादा पूरा हो चुका है. तालाब-पोखर की उड़ाही, चेक डैम निर्माण, सोक पिट आदि का निर्माण किया जाना है. उन्होंने पौधारोपण की भी बात कही है.

Next Article

Exit mobile version