करोड़ों रुपये की चोरी का चार ट्रक छड़ पकड़ाया
नवादा नगर : एएसपी अभियान आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ हुई कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले में बीती रात पुलिस ने चोरी के करोड़ों रुपये का छड़ बरामद किया है. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस को देखते ही अपराधी मौके से […]
नवादा नगर : एएसपी अभियान आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ हुई कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले में बीती रात पुलिस ने चोरी के करोड़ों रुपये का छड़ बरामद किया है. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस को देखते ही अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे.
घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार की देर रात एएसपी अभियान आलोक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि जिले से काफी मात्रा में चोरी का छड़ ले जाया जा रहा है. उक्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान की स्वॉट टीम ने तत्काल छापेमारी की और चार ट्रक छड़ को बरामद किया.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोबिगहा में हुई घटना
एएसपी अभियान कुमार आलोक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि माधोबिगहा में खेत के निकट चार ट्रक लगा कर छड़ की निकासी हो रही है. छापेमारी की भनक अपराधियों को लग गयी. वे लोग मौके से फरार हो गये.
जबकि चारों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है. पिछले चार-पांच दिनों से लगातार छापेमारी का अभियान चलाया जा रहा है. इसके पहले बालू माफियाओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाकर कई ट्रकों व डंपर आदि जब्त किये गये थे. पिछले दिनों एनएच 31 पर दूध में मिलावट करते दो वाहनों व आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.