करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
कौआकोल : थाना क्षेत्र के कटनी गांव में मंगलवार को करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान कटनी गांव के रहनेवाले रघु यादव के बेटे (16 वर्ष) रोशन कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, रोशन बधार में मवेशी चराने गया था. वहां बधार में बिजली के […]
कौआकोल : थाना क्षेत्र के कटनी गांव में मंगलवार को करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान कटनी गांव के रहनेवाले रघु यादव के बेटे (16 वर्ष) रोशन कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, रोशन बधार में मवेशी चराने गया था. वहां बधार में बिजली के पोल लगे थे और पोल से संबंधित अर्थिंग के तार में बारिश के कारण करेंट आया हुआ था.
अपने मवेशी को चारा के लिए इधर-उधर ले जाने के दौरान रोशन तार की चपेट में अा गया. उसे तड़पता देख बधार में मौजूद अन्य पशुपालकों ने शोर मचाया. उसे तार से छुड़ा कर कौआकोल स्थित पीएचसी लेकर पहुंचे. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से कटनी गांव में शोक की लहर फैल गयी.
करेंट लगने से गाय की हुई मौत
कौआकोल. थाना क्षेत्र के विशनपुर में मंगलवार को करेंट लगने से केदार यादव की गाय की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, प्रत्येक दिन की भांति केदार यादव अपनी गाय को चरने के लिए बधार में छोड़ आये.
गाय चरते चरते गांव के पास लगे ट्रांसफॉर्मर के पास चली गयी. बारिश होने के कारण ट्रांसफॉर्मर के अर्थिंग में भी बिजली प्रवाहित हो रही थी.जैसे ही गाय वहां पहुंची कि करेंट ने गाय को अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसकी मौत हो गयी.