नवादा : पूर्व मंत्री के बेटे ने पावर ग्रिड के कर्मी को पीटा

नवादा : पूर्व राज्यमंत्री आदित्य सिंह के बेटे चिंकू सिंह ने मंगलवार की रात खनवां पावरग्रिड में घुस कर उत्पात मचाया और एसबीओ, नाइट गार्ड की पिटाई कर दी. घायल एसबीओ संजीत कुमार पटना के बख्तियारपुर के पास पंडारक गांव के रहनेवाले हैं, जबकि नाइट गार्ड ओम प्रताप यादव नवादा के नरहट गांव के मदनपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 9:17 AM

नवादा : पूर्व राज्यमंत्री आदित्य सिंह के बेटे चिंकू सिंह ने मंगलवार की रात खनवां पावरग्रिड में घुस कर उत्पात मचाया और एसबीओ, नाइट गार्ड की पिटाई कर दी. घायल एसबीओ संजीत कुमार पटना के बख्तियारपुर के पास पंडारक गांव के रहनेवाले हैं, जबकि नाइट गार्ड ओम प्रताप यादव नवादा के नरहट गांव के मदनपुर टोले के रहनेवाले हैं. नरहट थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि जेइ के समक्ष नाइट गार्ड ओम प्रताप के आवेदन पर चिंकू सिंह व छोटे सिंह को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों आरोपित नरहट गांव के हैं.

Next Article

Exit mobile version