10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत विरोध में लोगों ने की सड़क जाम

पकरीबरावां (नवादा) : गुरुवार को धमौल थाना क्षेत्र के जमहड़िया गांव के समीप मौसम ट्रैवेल्स नामक बस की चपेट में आने से एक 6 वर्षीय बच्ची करीना कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नवादा जमुई पथ को सुबह 6 बजे से ही जाम कर आवागमन बाधित कर […]

पकरीबरावां (नवादा) : गुरुवार को धमौल थाना क्षेत्र के जमहड़िया गांव के समीप मौसम ट्रैवेल्स नामक बस की चपेट में आने से एक 6 वर्षीय बच्ची करीना कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नवादा जमुई पथ को सुबह 6 बजे से ही जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.

लगातार 10 घंटे तक नवादा-जमुई पथ पर यात्री परेशान होते रहे. जानकारी के अनुसार, जमुई जिला के सहोड़ा निवासी बाबु लाल मांझी एक शादी समारोह में शरीक होने जमहड़िया गांव आए हुए थे.उनकी पुत्री करीना सड़क पार कर रही थी.
तभी नवादा की ओर से आ रही अनियंत्रित बस की चपेट में आ गई. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.बस चालक भागने के दौरान एक बकरी को भी अपना शिकार बना लिया.घटना के बाद बस चालक बस को लेकर भागने में सफल रहा.इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन किया. सुबह से ही प्रभारी थानाध्यक्ष विभा कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार लोगों को समझाते रहे, लेकिन लोग कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए और अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे.
एनएच 333 ए पर गिरा पेड़, यातायात बाधित
खैरा : जमुई-खैरा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 333 ए पर सिंगारपुर मध्य विद्यालय के समीप लिप्टस का पेड़ सड़क पर गिर जाने से यातायात बाधित हो गया. बताया जाता है कि उक्त लिप्टस का पेड़ कई वर्षों से सड़क किनारे लगा हुआ था तथा लगातार बारिश होने के कारण उसकी जड़ें कमजोर हो गयी थी. गुरुवार दोपहर बाद अचानक से वह पेड़ भर-भरा कर सड़क पर गिर गया.
हालांकि इस दौरान कोई दुर्घटना तो नहीं घटी पर यदि वह पेड़ किसी यात्री वाहन या किसी अन्य वाहन पर गिरता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. पेड़ गिर जाने के कारण दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. छोटे व मध्यम वाहन चालक के साथ साथ बड़े वाहन चालक को जाम में खड़े रहना पड़ा. समाचार लिखे जाने तक मुख्य सड़क से पेड़ हटाया नहीं जा सका था.
दुर्घटना में चाचा-भतीजा घायल
जमुई : बीते बुधवार देर शाम नगर क्षेत्र के खैरमा निवासी कुलदीप सिंह और उसका भतीजा सुधीर कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. जिसे इलाज को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी देते हुए दोनों बाइक से आ रहे थे. इसी दौरान खैरमा गांव स्थित ठाकुरबारी के पास तेज गति से आ रहे सवारी वाहन ऑटो वाहन के चपेट में आ गये. स्थानीय लोगों ने इलाज को लेकर दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल
जमुई. बीते बुधवार देर शाम जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर हांसडीह मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गया. जिसमें से लखीसराय जिला के इटोन निवासी 22 वर्षीय मो. मुजाहिद आलम को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. जानकारी देते हुए लखीसराय जिला के मननपुर निवासी विकास कुमार, सोनू कुमार और मो. मुजाहिद आलम बाइक पर सवार होकर नवादा बरात जा रहा था. इसी दौरान उक्त मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें