सड़क हादसे में बच्ची की मौत विरोध में किया सड़क जाम

पकरीबरावां (नवादा) : गुरुवार को धमौल थाना क्षेत्र के जमहड़िया गांव के समीप मौसम ट्रैवेल्स नामक बस की चपेट में आने से एक 6 वर्षीय बच्ची करीना कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नवादा जमुई पथ को सुबह 6 बजे से ही जाम कर आवागमन बाधित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 7:25 AM

पकरीबरावां (नवादा) : गुरुवार को धमौल थाना क्षेत्र के जमहड़िया गांव के समीप मौसम ट्रैवेल्स नामक बस की चपेट में आने से एक 6 वर्षीय बच्ची करीना कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नवादा जमुई पथ को सुबह 6 बजे से ही जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.

लगातार 10 घंटे तक नवादा-जमुई पथ पर यात्री परेशान होते रहे. जानकारी के अनुसार, जमुई जिला के सहोड़ा निवासी बाबु लाल मांझी एक शादी समारोह में शरीक होने जमहड़िया गांव आए हुए थे.उनकी पुत्री करीना सड़क पार कर रही थी. तभी नवादा की ओर से आ रही अनियंत्रित बस की चपेट में आ गई. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
बस चालक भागने के दौरान एक बकरी को भी अपना शिकार बना लिया.घटना के बाद बस चालक बस को लेकर भागने में सफल रहा.इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन किया. सुबह से ही प्रभारी थानाध्यक्ष विभा कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार लोगों को समझाते रहे, लेकिन लोग कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए और अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे.
सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल
जमुई. बीते बुधवार देर शाम जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर हांसडीह मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गया. जिसमें से लखीसराय जिला के इटोन निवासी 22 वर्षीय मो. मुजाहिद आलम को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
जानकारी देते हुए लखीसराय जिला के मननपुर निवासी विकास कुमार, सोनू कुमार और मो. मुजाहिद आलम बाइक पर सवार होकर नवादा बरात जा रहा था. इसी दौरान उक्त मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Next Article

Exit mobile version