साइबर क्राइम पर होगी कार्रवाई दो यूनिट से रखी जायेगी नजर
नवादा : जिले में बढ़ते अपराध के साथ-साथ साइबर क्राइम और अफवाहों को नियंत्रित करने के लिए दो सीसीएसएमयू यूनिट की शुरुआत कर दी गयी है. एसपी चेंबर से सटे दोनों यूनिट की माॅनीटरिंग एसपी और मुख्यालय एएसपी करेंगे. सीसीएसएमयू का मतलब साइबर क्राइम एंड सोशल मीडिया यूनिट है. यह जानकारी देते हुए एसपी हरि […]
नवादा : जिले में बढ़ते अपराध के साथ-साथ साइबर क्राइम और अफवाहों को नियंत्रित करने के लिए दो सीसीएसएमयू यूनिट की शुरुआत कर दी गयी है. एसपी चेंबर से सटे दोनों यूनिट की माॅनीटरिंग एसपी और मुख्यालय एएसपी करेंगे. सीसीएसएमयू का मतलब साइबर क्राइम एंड सोशल मीडिया यूनिट है.
यह जानकारी देते हुए एसपी हरि प्रसाथ एस ने कहा कि इस यूनिट के माध्यम से जिले में कहीं भी साइबर क्राइम की घटनाएं होंगी, तो उसपर क्विक एक्शन होगा और उन अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से शोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलने से रोकने व ऐसे अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने में इस यूनिट से मदद मिलेगी.
मुख्यालय एएसपी अमृतेंद्र ठाकुर ने बताया कि बेल्ट्राॅन द्वारा दो प्रोग्रामर जिला को उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि पटना आर्थिक अपराध इकाई द्वारा राज्य भर में 63 प्रोग्रामर को भेजा गया है. इसमें जहां 20 से अधिक थाना हैं, वहां दो प्रोग्रामर भेजा गया है. जिस जिले में दो प्रोग्रामर भेजा गया है, वहां दो यूनिट लगाया गया है. जिला मुख्यालय स्थित एसपी चेंबर के बगल में दोनों यूनिट लगाया गया है.
इसमें सीसीएसएमयू-1 के प्रोग्रामर सिद्धार्थ श्रोती तथा सीसीएसएमयू-2 के प्रोग्रामर पल्लवी कुमारी नियुक्त किये गये हैं. इन दोनों यूनिटों का प्रभारी एससीएसटी थानाध्यक्ष पवन कुमार को बनाया गया है. ठाकुर ने बताया कि दोनों प्रोग्रामर के साथ सभी थानों को भी ट्रेनिंग दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इनके माध्यम से एसपी जनता दरबार में आने वाले मामले सहित अन्य पुलिस मामलों के अनुसंधान में भी बड़ी मदद मिलेगी.