जूते में छुपा कर भेज रहा था जेल में गांजा, रंगेहाथ धराया युवक

भगवानपुर : थाना क्षेत्र के मसहीं गांव में गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे अपने खेतों में रोपाई कर रहीं दो महिलाएं व दो युवतियों को लाठी-डंडों, लात-घुसों से पीटने का मामला सामने आया है. घायलों में प्रमिला देवी पति संजय मल्लाह, गर्भवती महिला के साथ-साथ कमलावती देवी पति वीरेंद्र मल्लाह, सुनिता कुमारी व सुमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2019 8:29 AM
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के मसहीं गांव में गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे अपने खेतों में रोपाई कर रहीं दो महिलाएं व दो युवतियों को लाठी-डंडों, लात-घुसों से पीटने का मामला सामने आया है. घायलों में प्रमिला देवी पति संजय मल्लाह, गर्भवती महिला के साथ-साथ कमलावती देवी पति वीरेंद्र मल्लाह, सुनिता कुमारी व सुमन कुमारी दोनों पिता वीरेंद्र मल्लाह नाम शामिल हैं. घटना के बाद सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग बाबू शिव गोविंद प्रसाद मेमोरियल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक राजेंद्र चौधरी ने सभी घायलों का इलाज किया.
जानकारी के अनुसार दो पक्षों में भूमि मापी को लेकर विवाद चला आ रहा था. रोपाई के वक्त दूसरे पक्ष के लोगों ने खेत में रोपाई करने से मना कर दिया, विरोध पर सभी महिलाओं व युवतियों को पीट-पीट कर घायल कर दिया . घायलों में वीरेंद्र मल्लाह की पत्नी तथा शेष तीनों पुत्रियां हैं.
जिसमें वीरेंद्र मल्लाह की बड़ी पुत्री प्रमिला देवी गर्भवती है. इसको लेकर घायल परिवार के मुखिया वीरेंद्र मल्लाह ने थाने में आवेदन देकर नौ लोगों को आरोपित बनाया है. आरोपितों में मुन्ना मल्लाह , रजिंदर मल्लाह , श्यामनारायण मल्लाह , भोला मल्लाह , सत्यनारायण मल्लाह , शंकर मल्लाह , अमर मल्लाह , अवधेश मल्लाह , मुंशी मल्लाह शामिल है.
प्रभारी थानाध्यक्ष टीएन सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार के आवेदन के आधार पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं दूसरे पक्ष की महिलाएं भी थाने पहुंची थी.

Next Article

Exit mobile version