पीएचसी में अल्ट्रासाउंड की नहीं है व्यवस्था
गोविंदपुर : स्थानीय पीएचसी में लगभग छह महीने से आल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद है. अल्ट्रासाउंड कक्ष के गेट में हमेशा ताला लगा रहता है.पीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन बंद रहने से मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों को डाॅक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड जांच लिखे जाने पर मरीजों को नवादा जाकर […]
गोविंदपुर : स्थानीय पीएचसी में लगभग छह महीने से आल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद है. अल्ट्रासाउंड कक्ष के गेट में हमेशा ताला लगा रहता है.पीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन बंद रहने से मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों को डाॅक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड जांच लिखे जाने पर मरीजों को नवादा जाकर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ता है
.पीएचसी में इलाज करने आयी बिंदु देवी, सरीता देवी, दिव्या कुमारी, सोना देवी, पीयूष कुमार आदि लोगों ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन बंद रहने के साथ यहां एमबीबीएस चिकित्सक व महिला चिकित्सक की भी कमी है. एमबीबीएस चिकित्सक के नाम पर मात्र दो चिकित्सक हैं. इसमें एक प्रभारी ही हैं.
महिला चिकित्सक तो है ही नहीं. महिला चिकित्सक नहीं रहने से महिलाओं को इलाज कराने में काफी शर्मिंदगी महसूस करना पड़ता है. अंदरूनी बीमारी को पुरुष डॉ के सामने खुल कर नहीं बता पाती है. इससे परेशानी होती है. महिला डॉक्टर नहीं रहने से नर्स द्वारा प्रसव कराया जाता है.
इससे हमेशा जच्चा बच्चा के साथ अनहोनी होने का डर बना रहता है. ड्यूटी पर रहे डॉ शिशुपाल राव व डॉ रविंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि यहां एमबीबीएस चिकित्सक की कमी है. महिला चिकित्सक नहीं हैं. चिकित्सा प्रभारी के द्वारा विभाग को सुचना दी गयी है.एमबीबीएस चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग की है.