अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाये 45 हजार रुपये

नवादा : साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने का बेड़ा पुलिस ने उठा तो लिया है. परंतु इसमें कामयाबी हाथ नहीं लग रही है. इसके लिए जिला मुख्यालय में एसपी कार्यालय से सटे दो सीसीएसएमयू लगाया गया है. बावजूद साइबर क्राइम पूर्व की तरह जारी है. नगर थाने में साइबर क्राइम का शिकार हुए रोह थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 9:14 AM

नवादा : साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने का बेड़ा पुलिस ने उठा तो लिया है. परंतु इसमें कामयाबी हाथ नहीं लग रही है. इसके लिए जिला मुख्यालय में एसपी कार्यालय से सटे दो सीसीएसएमयू लगाया गया है. बावजूद साइबर क्राइम पूर्व की तरह जारी है. नगर थाने में साइबर क्राइम का शिकार हुए रोह थाना क्षेत्र के महरथ स्थित इसापुर गांव निवासी हीरा प्रसाद का पुत्र सुनील कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी.

समें उसने पुलिस को बताया कि दो दिनों में लगातार पांच बार उसके एकाउंट से कुल 45 हजार रुपये निकाल लिया गया. उसने बताया कि जब एकाउंट से रुपये निकाले जाने का मैसेज मोबाइल पर आया, तब इसकी जांच बैंक जाकर कराया. एक्सीस बैंक में उसका एकाउंट है, जिससे साइबर क्राइम के लोगों द्वारा पांच बार में 45 हजार निकाल लिये जाने का डिटेल बैंक से पता लगा.
एक भी मामले का नहीं हुआ खुलासा
गौरतलब हो कि इन दिनों पुलिस विभाग में साइबर क्राइम को रोकने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इसे सीसीएसएमयू यूनिट यानी साइबर क्राइम एंड सोशल मीडिया यूनिट बनाया गया है. इन दोनों यूनिटों के माध्यम से साइबर क्राइम पर पूरी तरह से नजर रखने व अन्य कई तरह के आपराधिक गतिविधियों पर भी नजर रखने का जिम्मा दिया गया है. पिछले एक सप्ताह पूर्व ही इन दोनों यूनिटों की शुरुआत की गयी. लेकिन, अब तक इन दोनों यूनिटों से एक भी साइबर क्राइम के मामलों का उद्भेदन नहीं किया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version