एंबुलेंसकर्मियों ने मांगों को लेकर ने शुरू की हड़ताल

सिरदला : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर चले गये. सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने, अतिरिक्त कार्य अवधि का भुगतान, श्रम कानूनों की सुविधा देने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. एंबुलेंस को सिरदला पीएचसी कार्यालय परिसर में खड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 7:15 AM

सिरदला : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर चले गये. सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने, अतिरिक्त कार्य अवधि का भुगतान, श्रम कानूनों की सुविधा देने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.

एंबुलेंस को सिरदला पीएचसी कार्यालय परिसर में खड़ा कर एंबुलेंस कर्मी वापस चले गये है. एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के आह्वान पर हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है.
इससे पूर्व संघ के जिलाध्यक्ष ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सिविल सर्जन को दिया था. इसमें बताया गया था कि पीडीपीएल व सम्मान फाउंडेशन द्वारा 102 एंबुलेंस कर्मियों को श्रम कानूनों के तहत दी जानेवाली सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. यूनियन के पदाधिकारियों को डराया-धमकाया जा रहा है.
वही यूनियन के महामंत्री सोनू कुमार व पटना जिलाध्यक्ष राजेश कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है. छह फरवरी को किये गये समझौता के बिंदुओं को लागू करने, निलंबित कर्मियों का निलंबन वापस लेने, सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version