सरस्वती पुत्री का खोना भारतीय राजनीति के लिए दुखद

नवादा : पूर्व विदेश मंत्री व जनप्रिय नेता सुषमा स्वराज का असमय चले जाना भारतीय राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उक्त बातें भाजपा के द्वारा आयोजित शोकसभा में कही गयी. भाजपा जिलाध्यक्ष शशि भूषण कुमार बबलू की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 8:57 AM

नवादा : पूर्व विदेश मंत्री व जनप्रिय नेता सुषमा स्वराज का असमय चले जाना भारतीय राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उक्त बातें भाजपा के द्वारा आयोजित शोकसभा में कही गयी. भाजपा जिलाध्यक्ष शशि भूषण कुमार बबलू की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ.

जिलाध्यक्ष शशि भूषण कुमार बबलू ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि भारतीय राजनीति की महान नेत्री, ओजश्वी वक्ता, पूर्व विदेश मंत्री, दिल्ली की प्रथम महिला मुख्यमंत्री व भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज ने पार्टी व सरकार में अपनी प्रत्येक भूमिका का बखूबी निर्वहन करते हुए अपने महान व्यक्तित्व को स्थापित किया है. उनके निधन की खबर से हम सभी कार्यकर्ता स्तब्ध हैं. उनके निधन से भारतीय राजनीति को क्षति हुई है, जिसका भर पाना नामुमकिन है.
पुष्प अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि : सुषमा स्वराज की तस्वीर पर मार्ल्यापण करके लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. जिला सदस्यता प्रभारी डॉ रामसागर सिंह ने कहा कि उनका अचानक हमारे बीच से चला जाना अत्यंत दुखदायी है. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को असीम शांति प्रदान करें. पूर्व विधायक कन्हैया कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार, ग्रंथालय के प्रदेश संयोजक प्रो विजय कुमार सिन्हा, राजेंद्र सिंह, अर्जुन राम सहित कई नेताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह, मनीष गोविंद, सूर्य नारायण गुप्ता, अरविंद सिंह, जितेंद्र बबलू, सुरेश सिंह, अभिजीत कुमार, अविनाश कुमार, गौरी रानी, वर्षा रानी, मनोज पचढ़ा, भत्तु मांझी, अनुज कुमार, सीताराम सिंह, पूणेंदु मिश्रा सहित कई अन्य नेता ने सुषमा स्वराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति को प्रार्थना की.
देश ने खो दिया कुशल नेता नवादा नगर. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर नवादा विधि महाविद्यालय में शोकसभा का आयोजन हुआ. कॉलेज के निदेशक प्रो अनीष पंकज के अलावा प्रो नूतन चंद्रा, प्रो कस्तुरी कुमारी, वेद व्यास पांडेय, ओम प्रकाश मिश्रा, राकेश रंजन मिश्रा, शोभा कुमारी, संतोष कुमार, शशि भूषण, कुंदन कुमार व अन्य कॉलेज के कर्मी व विद्यार्थियों ने शोकसभा में भाग लिया. दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
भाजपा नेता सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक, वारिसलीगंज. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के असमय मौत पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. इनके निधन पर पार्टी के स्थानीय विधायक अरुणा देवी ने कहा कि प्रथम महिला विदेश मंत्री के मौत असहनीय दुखद खबर है.देश ने एक ओजस्वी वक्ता व प्रखर नेत्री खो दिया. इसकी भरपाई फिलवक्त संभव नहीं है
. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिजनों को संबल प्रदान करे.सुषमा जी को मेरे तरफ से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि. शोक व्यक्त करने वाले में विधायक प्रतिनिधि राम सकल सिंह, पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, जिलापार्षद अंजनी कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गौतम सिंह, शैलेंद्र कुमार शर्मा, कौशलेश सिंह, पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत बमबम, वासो राम, नगर अध्यक्ष संजय कुमार मंगल, केदार प्रसाद, निरंजन कुमार, कंचन कुमार, दिलीप कुमार, देवाश्रय सिंह, प्रियरंजन श्रीनिवास, कृष्णदेव सिंह, संतशरण सिंह, शक्तिनाथ झा, पवन बंका सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं.
भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति अकबरपुर. मंगलवार को भाजपा प्रखंड कार्यालय में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन को भारतीय राजनीति के लिए एक भाजपा का अपूरणीय क्षति बताया. इन्होंने कहा कि सात बार लोक सभा सदस्य और तीन बार विधानसभा सदस्य रही सुषमा स्वराज ने दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल में विभिन्न दायित्व निभाये. इतना ही नहीं, लोक सभा में विपक्ष की नेता के रूप में सुषमा स्वराज भाजपा की मुखर आवाज बनी.
ये बातें भाजपा के हिसुआ विधानसभा प्रभारी कौशल पांडेय ने श्रद्धांजलि सभा को आयोजित कर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. सुषमा स्वराज का निधन भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनके परिजनों, समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
भाजपा के अजय कुमार भोला, संतोष लाल, महेंद्र चौहान, अनिल साहू, पंकज पांडे, बृजनंदन प्रसाद, रणवीर प्रसाद, प्रखंड युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश वर्णवाल, मिथिलेश कुमार सिंह, संजय सिंह आदि लोगों ने श्रद्धांजलि सभा के बाद सभी लोगों ने खड़े होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की.
सुषमा के दिखाये रास्तों पर चलने की जरूरत, नवादा कोर्ट. बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में भाजपा जिला अधिवक्ता मंच की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्रीमती स्वराज के बारे में कुछ कहना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है.
वह तो साक्षात भारत माता की शुभ्र मूर्ति थीं. सनातन संस्कृति की जीती जागती प्रतिबिंब थीं. राष्ट्र गौरव का चमकता हुआ चित्र थीं. हम अधिवक्ताओं के लिए गर्व की बात है कि श्रीमती स्वराज भी एक अधिवक्ता थीं.
इस अवसर पर वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि श्रीमती स्वराज के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब उनके द्वारा दिखाये गये रास्ते पर तब तक चलते रहे, जब तक हमारा खोया हुआ राष्ट्र गौरव और सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना ना हो जाये.
इस अवसर पर अरविंद कुमार शर्मा, रणजीत कुमार, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार, कुंदन किशोर प्रसाद, प्रमोद कुमार सिन्हा, अजीत कुमार अजय, निरंजन प्रसाद सिंह, अमित मिश्रा, संजय कुमार, अरुण कुमार, रामानुज कुमार, विश्वेश्वर राम, गणेश सिंह चंद्रवंशी, राजनीति कुमार, भोला प्रसाद सिंह आदि शामिल थे.
सुषमा के निधन पर एक युग का अंत : मुकेश, पकरीबरावां. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को निधन हो गया. दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. मंत्री के निधन की खबर मिलते ही प्रखंड भाजपा में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
बुधवार को पकरीबरावां प्रखंड के श्रीकृष्ण सिंह स्मारक परिसर में भाजपा अध्यक्ष मुकेश सिंह के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के साथ ही आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
भाजपा अध्यक्ष ने उनके चले जाने को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया. कहा सुषमा जी की कमी हमेशा भाजपा के नेताओं को खलेगी. उप प्रमुख दिनेश सिंह, आशो पासवान, संजय सिंह, सुदामा चौहान, विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ यादव आदि ने कहा सुषमा की पहचान न केवल भारत में थी, बल्कि विदेश में भी उनकी अलग पहचान थी. वे एक प्रखर वक्ता के साथ ही अपने कार्यों से हमेशा लोगों को प्रभावित की. उनके निधन को एक युग का अंत बताया.
जैन समाज ने दिया सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि, नवादा. जैन युवा जागृति के प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री दीपक जैन ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. श्री जैन ने स्व सुषमा स्वराज को अद्भुत साहस का धनी बताते हुए कहा कि उनकी उत्कृष्ट विदेश नीति के कारण वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में उनके बेमिसाल योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता.
महिलाओं व लड़कियों के लिए आदर्श थीं सुषमा
नवादा नगर. महिलाओं व लड़कियों के लिए सुषमा स्वराज एक आदर्श के रूप में हमेशा याद रहेंगी. प्रखर वक्ता व देश के बड़े राजनेता के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए सुषमा स्वराज ने छात्र व महिलाओं के लिए कई बड़े आदर्श खड़े किये हैं.
उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा इकाई के द्वारा आरएमडब्ल्यू कॉलेज में हुए कार्यक्रम में कही गयी. बुधवार को आरएमडब्ल्यू कॉलेज इकाई द्वारा पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गयी. मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया.
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रियंका रानी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में छात्रा नेताओं ने बताया कि देश ने एक प्रभावशाली नेत्री खो दिया है. कॉलेज में सबसे पहले सुषमा स्वराज की तस्वीर पर मार्ल्यापण किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना किया गया. मौके पर संयुक्त सचिव छात्र संघ प्रदीप्ति सुमन, राजलक्ष्मी, अतिया, वर्षा, नातिका, नंदिनी, अफसरी, सिंपल, सिरोज, पायल करिश्मा आदि मौजूद थे.
भाजपा महिला मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि
नवादा. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पूनम शर्मा ने विदेश मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उनकी आत्मा को शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.उन्होंने कहा कि महिलाओं के सच्चे मार्गदर्शक तथा पथ प्रदर्शक अब नहीं रही. उनके बताये रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. भाजपा की महिसा सदस्यों ने इस दौरान इनके राजनैतिक जीवन पर चर्चा की. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री गौरीशंकर, वर्षा रानी, अंजू कुमारी, निशा गुप्ता, आशा कुमारी इत्यादि शामिल थे.
भाजपा महिला मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि
नवादा. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पूनम शर्मा ने विदेश मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उनकी आत्मा को शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.उन्होंने कहा कि महिलाओं के सच्चे मार्गदर्शक तथा पथ प्रदर्शक अब नहीं रही.
उनके बताये रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. भाजपा की महिसा सदस्यों ने इस दौरान इनके राजनैतिक जीवन पर चर्चा की. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री गौरीशंकर, वर्षा रानी, अंजू कुमारी, निशा गुप्ता, आशा कुमारी इत्यादि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version