लालपुरा गांव के बधार से तीन जेसीबी सहित अवैध बालू लदे नौ ट्रैक्टर जब्त

नवादा : नवादा-नालंदा जिले के सीमा पर स्थित वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव स्थित कमल बिगहा व लालपुरा गांव के बधार से अवैध बालू माफियाओं के विरुद्ध शुक्रवार को कई थानों की पुलिस व खनन विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान तीन जेसीबी नौ बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 8:41 AM

नवादा : नवादा-नालंदा जिले के सीमा पर स्थित वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव स्थित कमल बिगहा व लालपुरा गांव के बधार से अवैध बालू माफियाओं के विरुद्ध शुक्रवार को कई थानों की पुलिस व खनन विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है.

कार्रवाई के दौरान तीन जेसीबी नौ बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जिला खनन पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद ने बताया कि पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पवन कुमार, अपर थानाअध्यक्ष नित्यानंद शर्मा तथा शाहपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रही पुलिस बलो के द्वारा अवैध बालू माफियाओं के विरुद्ध की गयी.
बड़ी कार्रवाई से पूरे इलाके में बालू माफियाओं के बीच खलबली मच गया. खनन पदाधिकारी ने बताया कि जब्त वाहनों के मालिक और चालकों पर एफआइआर की जा रही है. गौरतलब हो कि गौरतलब हो कि गौरतलब हो कि 13 अगस्त को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर में धड़ल्ले से जारी है.
बालू का अवैध खनन न्यूज के बाद पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया. इसके बाद शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गयी. बता दें कि वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के सकरी नदी के किनारे बसे विभिन्न गांवों में अवैध रूप से बालू का उत्खनन का धंधा काफी फल फूल रहा है.
यहां के माफिया खुलेआम अवैध बालू खनन करने में जुटे हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से तीन माह के लिए देश भर के नदियों से बालू उठाव पर रोक लगा दिया गया है. बावजूद सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुलेआम बालू माफिया उल्लंघन करने में जुटे हैं.
जिसको लेकर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया है. उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टरों के कागजात के आधार पर मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है तथा बालू कारोबारियों को भी चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version