शराब माफियाओं ने दिया घटना को अंजाम, बच्चाचोर का हल्ला कर पुलिस पर हमला, दो दारोगा घायल

नवादा : शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर शराब माफियाओं ने बच्चाचोर का हल्ला कर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने शराब माफियाओं का साथ दिया़ हमले में दो दारोगा समेत पांच महिला व पुरुष सिपाही जख्मी हो गये. सभी घायल पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया़ घायलों मे महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 7:37 AM
नवादा : शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर शराब माफियाओं ने बच्चाचोर का हल्ला कर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने शराब माफियाओं का साथ दिया़ हमले में दो दारोगा समेत पांच महिला व पुरुष सिपाही जख्मी हो गये.
सभी घायल पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया़ घायलों मे महिला थाने के एसआइ कमल किशोर प्रसाद, महिला सिपाही रिंकू कुमारी, सुरेंद्र सिंह तथा वारिसलीगंज थाने के एसआइ लाल मोहन सिंह शामिल हैं. हमलावरों ने महिला थाने के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने शराब माफिया रूस्तमपुर निवासी कारू यादव की पत्नी को गिरफ्तार किया़ इसी दौरान कारू यादव ने बच्चाचोर के आने का हल्ला कर दिया़
शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी करने गये थे पुलिसकर्मी
बच्चाचोर की आशंका पर ग्रामीणों ने महिला को पीटा
बनियापुर (सारण). बच्चा चोरी की आशंका पर एक महिला को पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. दो वर्षीया बच्ची फहरीन खातून घर के पास खेल रही थी, तभी थाना क्षेत्र के सिहोरिया निवासी 50 वर्षीया देवंती देवी मेरी बच्ची को उठाकर भागने लगी. इस बीच बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी. इसके बाद मां दौड़ी और बच्ची को उक्त महिला से छीन लिया. इसके बाद ग्रामीण जमा हो गये और महिला को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.
ग्रामीणों में बच्चा चोरी के आरोप में महिला को पीटा
हसनपुरा (सीवान) : एमएच नगर थाना के हरपालपुर में गुरुवार को ग्रामीणों ने महिला चोर को पकड़ पिटाई कर दी. उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सैंकड़ों ग्रामीणों ने महिला चोर को भीड़ के हवाले करने की मांग कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, हरपालपुर निवासी अलाउद्दीन का पांच वर्षीय पुत्र इबरार अंसारी को महिला मिठाई के बहाने बहला कर साथ लेकर जाने लगी. इसी बीच स्कूल के रसोइये की नजर पड़ गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने महिला को पकड़ लिया और पिटाई कर दी.

Next Article

Exit mobile version