छह बजे शाम तक ही निकलेगा मुहर्रम जुलूस : एसडीओ
रजौली : एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया इस मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार उपस्थित रहे.एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल के सभी प्रखंडों से कुल 20 सदस्य को शांति समिति के कमेटी में शामिल किया गया है.इन लोगों के साथ आज मुहर्रम […]
रजौली : एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया इस मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार उपस्थित रहे.एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल के सभी प्रखंडों से कुल 20 सदस्य को शांति समिति के कमेटी में शामिल किया गया है.इन लोगों के साथ आज मुहर्रम और दुर्गा पूजा की आगामी तैयारी को लेकर विधि व्यवस्था एवं अन्य कई विषयों पर चर्चाएं की गयी.
इसमें इन लोगों का भी राय लिया गया है और साफ शब्दों में इन लोगों को भी कहा गया है कि सभी अपने-अपने प्रखंड में अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक निवारण करें.शांति भंग करने वाले वैसे उपद्रवियों लोगों को चिह्नित करें, जिन पर कार्रवाई की जा सके साथियों ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को यह भी कहा कि किसी भी सूरत में मुहर्रम के जुलूस में धारदार हथियारों का प्रदर्शन नहीं होगा.
जुलूस शाम 6 बजे तक ही रहेगी साथी डीजे ट्रॉली बॉक्स पर पूर्णरूपेण से प्रतिबंध रहेगा.ताजिया कमेटी के लाइसेंस धारी को जुलूस में लाउडस्पीकर बजाने के लिए एसडीओ के यहां से परमिशन लेना अनिवार्य होगा दुर्गा पूजा के समय भी कोई भी पूजा पंडाल में या जुलूस के दौरान बॉक्स डीजे नहीं बजेगी.
उस समय भी प्रतिबंध रहेगा साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों से यह भी कहा है कि अगर आप लोग के प्रखंड क्षेत्र में किसी तरह की अफवाह या विधि व्यवस्था खराब होने की स्थिति उत्पन्न करने वाले वैसे लोग अगर हैं तो आप स्थानीय थाना में अभी ही उसका सूचना तत्काल दे दें.
ताकि, उस पर 107 के तहत कार्रवाई की जा सके इस मौके पर एलआरडीसी विमल कुमार सिंह,शांति समिति के सदस्य नीरज कुमार, विनय सिंह, मो साजिद, राम लखन यादव, हामिद अंसारी, प्रेमा चौधरी, कलीम वारसी, चंद्रिका यादव, रवींद्र प्रसाद यादव आदि कई अन्य सदस्य भी मौके पर शामिल थे.