दो दिनों तक बंधक बना कर की युवक की पिटाई

नवादा : शहर में मानवता को शर्मसार करनेवाली एक बड़ी घटना सामने आयी है. इसमें एक युवक को उसके मालिक बेरहमी से दो दिनों तक बंधक बना कर पिटाई की. इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पूरे परिवार अपनी दुकान को बंद कर फरार हो गया. वीडियो में पीड़ित युवक ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 8:21 AM

नवादा : शहर में मानवता को शर्मसार करनेवाली एक बड़ी घटना सामने आयी है. इसमें एक युवक को उसके मालिक बेरहमी से दो दिनों तक बंधक बना कर पिटाई की. इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पूरे परिवार अपनी दुकान को बंद कर फरार हो गया. वीडियो में पीड़ित युवक ने बताया कि शहर के पुरानी बाजार स्थित गोपाल बरनवाल शीशावाले के तीन पुत्र पप्पू बरनवाल, घनश्याम बरनवाल व राधेश्याम बरनवाल ने इस घटना को अंजाम दिया है.

इलाज के दौरान सदर अस्पताल में इस घटना का जख्म प्रतिवेदन तैयार कर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया. हालांकि कारोबारी द्वारा सफाई में लोगों से कह रहे हैं कि पांच हजार की चोरी की गयी थी. बताया जाता है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेमदारगंज गांव निवासी महेंद्र शर्मा का पुत्र संजय शर्मा उक्त कारोबारी के यहां नौकरी करता था.
मंगलवार को किसी बात के तहत उसे बंधक बना कर अपने छत पर धूप और पानी में रख कर पिटाई की. इस बात की जानकारी जब उसकी मां को मिली तो गुरुवार को अपने बेटे को उक्त कारोबारी के बंधक से छुड़ा कर अपने साथ ले गयी. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
युवक ने वीडियो में रो-रोकर बयान दिया है, जिसे एसपी के साइबर क्राइम वाट्सएप ग्रुप पर भी दिया गया. इसके बाद पुलिस को पूरी जानकारी दी गयी. इस मानवता मामले में किसी तरह का कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. समाचार लिखे जाने तक ग्रुप में कई लोगों ने कार्रवाई की मांग की. गौरतलब हो कि इस घटना के बाद से पीड़ित युवक काफी दहशत में है. इसे इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस सख्त कदम उठाने में विलंब कर रही है. वैसे पूरे मुहल्ले में इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version