नवादा : पुलिस टीम पर बच्चाचोर का हल्ला कर पथराव

वारिसलीगंज (नवादा) : थाना क्षेत्र के बरनामां गांव में शराब के खिलाफ छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर रविवार की देर रात धंधेबाजों ने अपने को घिरता देख बच्चाचोर का हल्ला कर हमला कर दिया. पुलिस पर ईंट-पत्थर से पथराव शुरू कर दिया. इसमें कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. इस दौरान पुलिसकर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 7:00 AM

वारिसलीगंज (नवादा) : थाना क्षेत्र के बरनामां गांव में शराब के खिलाफ छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर रविवार की देर रात धंधेबाजों ने अपने को घिरता देख बच्चाचोर का हल्ला कर हमला कर दिया. पुलिस पर ईंट-पत्थर से पथराव शुरू कर दिया. इसमें कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. इस दौरान पुलिसकर्मियों की धंधेबाजों के आगे एक नहीं चली. पुलिस बगैर शराब बरामद किये बैरंग वापस लौट गयी.

थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि बरनामां गांव निवासी विजय मांझी के घर अवैध शराब बना कर भंडारण करने की सूचना पर कई पुलिस पदाधिकारी व दर्जनों पुलिसकर्मी छापेमारी के लिए पहुंचे. धंधेबाज अपने आपको घिरता देख बच्चा चोर का हल्ला करने लगा. यह सुन काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये और पुलिस पर ईंट-पत्थर से पथराव शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष पवन कुमार के लिखित बयान पर 21 लोगों को नामजद व 50-60 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.

भीड़ ने बकरी चोरी के आरोप में युवक को खंभे से बांध पीटा : मोतिहारी/अरेराज. संग्रामपुर थाने के भटवलिया गांव में एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया. ग्रामीणों ने रविवार की रात पकड़ कर खंभे से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनी रही. पिटाई करते ग्रामीण थक गये, तब जाकर युवक को पुलिस के हवाले किया. पकड़ा गया युवक पकड़ी गांव का बड़े सहनी है. ग्रामीणों के अनुसार, रविवार की रात 11 बजे एक कार पर सवार चार लोग गांव में मंडरा रहे थे. गांव में लगातार हो रही चोरी व गर्मी के कारण ग्रामीण जगे हुए थे.

इस दौरान एक व्यक्ति के दरवाजे से बकरी चोरी करते ग्रामीणों ने बड़े सहनी को पकड़ लिया. उसके तीन साथी कार पर सवार होकर भाग निकले. ग्रामीणों ने पकड़े गये युवक को बांस के खंभे से बांध धुनाई शुरू कर दी. मॉब

लिंचिंग तथा इससे संबंधित हिंसा के संदर्भ में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए जिले में पुलिस टास्क फोर्स का गठन हुआ है. पांच इंस्पेक्टरों की एक टीम बनायी गयी है.

पुलिस के समक्ष युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर पुलिस के समक्ष युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बांस के खंभे में बांध युवक की ग्रामीण पिटाई कर रहे हैं. दूसरी तरफ पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. युवक की पिटाई का घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोग मोबाइल से वीडियो भी बनाते दिख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version