खाता नवादा एचडीएफसी का व गया में एटीएम से निकाल लिये 45 हजार

नवादा : शहर से सटे नया गांव निवाशी सौरभ गोपाल पिता कुंदन कुमार के एचडीएफसी बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 45 हजार रुपये निकाल लिये. इसको लेकर नगर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. नगर थाने में दिये गये लिखित आवेदन में पीड़ित सौरभ ने बताया है कि हमारा एचडीएफसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 8:36 AM

नवादा : शहर से सटे नया गांव निवाशी सौरभ गोपाल पिता कुंदन कुमार के एचडीएफसी बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 45 हजार रुपये निकाल लिये. इसको लेकर नगर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

नगर थाने में दिये गये लिखित आवेदन में पीड़ित सौरभ ने बताया है कि हमारा एचडीएफसी में खाता है, जहां से एक सितंबर को दोपहर में कॉल आया कि आपने एटीएम से 45 हजार रुपये निकाले हैं, जिस पर पीड़ित युवक ने जवाब दिया कि नहीं हमने पैसा नहीं निकाला. उसने बताया कि बैंक के कर्मियों द्वारा एचडीएफसी बैक शाखा में बुलाया गया, जहां बैंक कर्मियों ने दिखाया कि 10 हजार कर के चार बार और पांच हजार एक बार आपके खाते से निकासी हुई. सभी रुपये की निकासी गया जिले से एटीएम के माध्यम से हुई है, जबकि एटीएम पीड़ित युवक के पास सुरक्षित था.
इतना ही नहीं रुपये निकासी का मैसेज भी पीड़ित युवक के मोबाइल पर नहीं आया. इसके साथ ही साइबर अपराधियों ने एटीएम को भी ब्लॉक कर दिया, जिसके बाद हताश होकर पीड़ित युवक सौरभ गोपाल ने नगर थाने को लिखित आवेदन देकर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version