ग्लोबल वॉर्मिंग से बढ़ता खतरा घोर चिंता की बात : श्रवण कुमार

नवादा/मेसकौर : ग्लोबल वार्मिंग का बढ़ता खतरा हम सभी के लिए चिंता की बात है. अधिक से अधिक पेड़ लगाकर व पानी को बचा कर ही हम जीवित रह सकते हैं. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कही. मेसकौर प्रखंड में केंद्र सरकार की योजना से संचालित हो रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 8:37 AM

नवादा/मेसकौर : ग्लोबल वार्मिंग का बढ़ता खतरा हम सभी के लिए चिंता की बात है. अधिक से अधिक पेड़ लगाकर व पानी को बचा कर ही हम जीवित रह सकते हैं. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कही.

मेसकौर प्रखंड में केंद्र सरकार की योजना से संचालित हो रहे जलशक्ति अभियान के साथ राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियानों को देखने के लिए प्रभारी मंत्री मेसकौर प्रखंड पहुंचे थे. मंगलवार को प्रखंड के एकदिवसीय दौरे के क्रम में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया व लोगों से पेड़े लगाने व पानी बचाने की अपील की.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के साथ डीएम के अलावे जिला के सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री ने यहां पौधा लगाकर लोगों को संदेश दिया कि लोग पेड़ों को बचाएं व नये पौधे लगाएं : पेड़ लगाने व पानी बचाने की अपीलग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जहां जल जीवन है वहीं हरियाली और जीवन है. उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से पेड़-पौधे और जंगल समाप्त हो रहे हैं उस उनुपात में पेड़-पौधे नहीं लगाये जा रहे हैं.
कार्यक्रम में पानी की कमी से जूझ रहे लोगों को पेड़-पौधे व जंगल के महत्व को बताते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण बचाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. पूरे जिले में छह लाख पौधे लगाये गये हैं. पर्यावरण असंतुलन के कारण ही बारिश कम हो रही है.

Next Article

Exit mobile version