25 किलो अबरक के साथ खनन माफिया को किया गिरफ्तार
रजौली : थाना क्षेत्र के सवैयाटांड पंचायत अंतर्गत स्थित ललकी माइंस में सोमवार की शाम चाल धंसने से दो मजदूरों के घायल होने की घटना के बाद बुधवार की सुबह वन विभाग के रेंजर व वनपाल एसएसबी, एसटीएफ व रजौली पुलिस के एएसआइ बिक्रमा राम के साथ ललकी माइंस पहुंचे. जांच के क्रम में वन […]
रजौली : थाना क्षेत्र के सवैयाटांड पंचायत अंतर्गत स्थित ललकी माइंस में सोमवार की शाम चाल धंसने से दो मजदूरों के घायल होने की घटना के बाद बुधवार की सुबह वन विभाग के रेंजर व वनपाल एसएसबी, एसटीएफ व रजौली पुलिस के एएसआइ बिक्रमा राम के साथ ललकी माइंस पहुंचे.
जांच के क्रम में वन विभाग की टीम ने मोहम्मद मंजूर पिता गुलाम रसूल घर बाराटांड़ निवासी को 25 किलो अबरक के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसकी पैशन बाइक जेएच 12 सी 6965 भी जब्त कर ली गयी. रेंजर विवेकानंद स्वामी ने बताया कि अबरक बरामदगी के बाद वन विभाग द्वारा मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
वनरक्षी ऋषि कुमार के बयान पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रेंजर ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अबरक माफिया को गुरुवार को जेल भेजा जायेगा. विदित हो कि तीन सितंबर को ही खदान गिर जान के कारण दो मजदूर घायल हो गये थे.