7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महज एक हजार रुपये के लिए कर दी गयी वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या

नवादा : शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित भदौनी गांव में एक वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. महज एक हजार रुपये का कर्ज नहीं चुकाने के कारण वृद्ध की हत्या कर घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते […]

नवादा : शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित भदौनी गांव में एक वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. महज एक हजार रुपये का कर्ज नहीं चुकाने के कारण वृद्ध की हत्या कर घटना को अंजाम दिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, भदौनी गांव स्थित सीताराम साहु काॅलेज के समीप रहनेवाला 60 वर्षीय मृतक वृद्ध बाबूलाल चौधरी अपनी जीविका मजदूरी कर चला रहा था.
एक माह पूर्व अचानक उसकी तबीयत खराब होने पर पड़ोस के पवन चौधरी से एक हजार रुपये कर्ज के रूप में इलाज कराने के लिए लिया था. लेकिन, वृद्ध शरीर कमजोर पड़ जाने से वह काम नहीं कर रहा था. लेकिन, कर्ज देनेवाला पवन चौधरी अपनी रुपये की मांग को लेकर लगातार मृतक बाबूलाल चौधरी को दबाव बनाने लगा.
इसी क्रम में रविवार की शनिवार की रात शराब के नशे में कर्ज देनेवाला पवन चौधरी मृतक बाबूलाल से उलझ गया. इसके बाद उसने मृतक बाबूलाल को पीटने लगा और उसे उठा कर जमीन पर पटक दिया. इससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. आसपास के लोग व उसका पुत्र धर्मेंद्र चौधरी घायल बाबूलाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने रविवार को पटना रेफर कर दिया.
इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत
मृतक बाबू लाल के पुत्र धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि पटना ले जाने के लिए रुपये का इंतजाम करने में शाम हो गयी, जब पटना ले जाने लगे तब रविवार की देर शाम बिहारशरीफ पार करने के बाद उनकी मौत हो गयी. शव को घर ले आये.
लेकिन, पुलिस इस घटना को लेकर रविवार की देर रात जांच करने पहुंची पुलिस ने हत्यारा पवन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. सदर एसडीओ विजय कुमार झा ने बताया कि इसमें घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को हत्यारा ने बताया कि बाबू लाल शराब का कारोबार करता था. शराब नहीं देने को लेकर मारपीट की गयी थी.
हत्यारा पवन की बात पर जब पुलिस बाबूलाल के घर पहुंच कर जांच की तो वहां कोई शराब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि हत्यारा पवन का हरकत पुलिस को बरगलाने जैसा दिखने लगा और जानबूझ कर मृतक वृद्ध पर आरोप लगा रहा था. वैसे पुलिस ने पवन को गिरफ्तार कर मामले की जांच करने में जुटी है. इधर पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें