शिक्षक सत्याग्रह को सफल बनाने का आह्वान
नवादा : राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला संघ की बैठक की गयी. जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दो अक्तूबर को होने वाले 150वें गांधी जयंती के मौके पर शिक्षक सत्याग्रह शुरू करने का निर्णय लिया गया. गांधीजी को माल्यार्पण के साथ पुष्प अर्पित […]
नवादा : राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला संघ की बैठक की गयी. जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दो अक्तूबर को होने वाले 150वें गांधी जयंती के मौके पर शिक्षक सत्याग्रह शुरू करने का निर्णय लिया गया. गांधीजी को माल्यार्पण के साथ पुष्प अर्पित कर सत्याग्रह कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प बैठक में किया गया.
शिक्षक नेताओं ने कहा कि गांधी इंटर स्कूल में स्थापित गांधी मुर्ति के समक्ष सत्याग्रह कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. बैठक के माध्यम से सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षकेत्तर कर्मियों व संघ के पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है. कार्यक्रम में गांधी जी के सत्याग्रह आंदोलन के नारों के साथ समान काम के लिए समान वेतन के नारे व श्लोगन लगाये जायेंगे.
सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा
बैठक में अन्य मुद्दों पर भी निर्णय लिया गया. जिले में सदस्यता अभियान समाप्त होने के बाद एक मौका और दिया गया है कि जो शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी अभी तक सदस्य नहीं बन पाये हैं वे 13 अाक्तूबर तक संघ भवन में कार्यालय सचिव डॉ राजेश कुमार से रसीद प्राप्त कर सदस्य बन सकते हैं.
संघ का विरोध करनेवाले शिक्षकों की भर्त्सना
पांच सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर सरकारी समारोह में भाग नहीं लेने के लिए राज्य संघ के आह्वान के बावजूद एसजीबीके साहु इंटर स्कूल की शिक्षिका श्वेता सिन्हा के द्वारा सम्मान लेने की भर्त्सना किया गया. माध्यमिक स्तरीय शिक्षिका जिला सम्मान समारोह में भाग लेकर संघ विरोधी कार्य की है. इसके लिए संघ के द्वारा उन्हें इस कार्य की भर्त्सना किया जाता है.
संघ ने दुबारा इस प्रकार की गलती होने पर कठोर कार्रवाई की बात कही. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने के दूसरे एवं चौथे शनिवार को संघ कार्यालय में पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्यों को बैठक कर जिले के सभी स्कूलों, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी के समस्या का समाधान किया जाये. बैठक के अंत में जिला सचिव चन्देशवर प्रसाद के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.
मौके पर जिला परीक्षा सचिव शिव कुमार प्रसाद, प्रमंडल उपाध्यक्ष देवाश्रय कुमार चंचल, जिला कार्यालय सचिव डॉ राजेश कुमार, बीके साहु इंटर विद्यालय के प्राचार्य सुधीर कुमार राय, यमुना प्रसाद, विनोद कुमार बिंदु, पंकज कुमार, श्याम सुंदर प्रसाद, अजीत कुमार, देवेंद्र कुमार, विनोद कुमार, राजीव रंजन, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार शर्मा, उदय पासवान आदि थे.