अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बने दिनेश नाथ पासवान

नवादा नगर : शिक्षकों को साथ लेकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम करूंगा. उक्त बातें अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के नये जिलाध्यक्ष दिनेशनाथ पासवान ने कही. रविवार को अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन सह इकाई गठन किया गया. संघ के प्रदेश महासचिव सह चुनाव पर्यवेक्षक डॉ भोला पासवान के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 9:15 AM

नवादा नगर : शिक्षकों को साथ लेकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम करूंगा. उक्त बातें अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के नये जिलाध्यक्ष दिनेशनाथ पासवान ने कही. रविवार को अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन सह इकाई गठन किया गया.

संघ के प्रदेश महासचिव सह चुनाव पर्यवेक्षक डॉ भोला पासवान के नेतृत्व तथा प्रदेश अंकेक्षक गोपाल शरण की अध्यक्षता में हुए जिला सम्मेलन की शुरुआत दीप जला कर किया गया. प्रदेश महासचिव भोला पासवान ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन के अलावे अन्य शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघ काम कर रहा है.
नवादा जिला में संघ को मजबूती देने के लिए जिला संघ का चुनाव सर्वसम्मती से किया जा रहा है. बाबा साहब के संकल्प शिक्षित करो, संगठित करो व संघर्ष करो को ध्येय मानकर संघ काम कर रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोपाल शरण ने नये इकाई के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दिया तथा संगठन के विस्तार व विकास की कामना किया.
नयी कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष-दिनेश नाथ पासवान,सचिव-आलोक कुमार,उपाध्यक्ष-पंकज कुमार, सुरेश कुमार सुमन, संजय कुमार, मो. सलाउद्दीन, रेणु कुमारी,संयुक्त सचिव-अनुज कुमार, दिनेश कुमार शर्मा, रामप्रवेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, सुनीता कुमारी,कार्यालय सचिव-भरत कुमार,कोषाध्यक्ष-राजीव नयन,अंकेक्षक-जितेंद्र कुमार शर्मा शामिल किये गये हैं.मौके पर सुरेश सिंह,मिथिलेश कुमार, रंधीर कुमार, मंटुन प्रसाद, नंदलाल कुमार, अयोध्या पासवान, बीके सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version