घर-बाहर पानी-पानी, पर बिजली कटने से घर में पीने को पानी नहीं

नवादा नगर : बारिश के बाद घर के बाहर तो पानी-पानी है लेकिन घर के अंदर बिजली कम रहने के कारण पीने के लिए पानी भी नहीं मिल रहा है. पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण बिजली सप्लाई भी प्रभावित हो रही है. जिले में रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 9:18 AM

नवादा नगर : बारिश के बाद घर के बाहर तो पानी-पानी है लेकिन घर के अंदर बिजली कम रहने के कारण पीने के लिए पानी भी नहीं मिल रहा है. पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण बिजली सप्लाई भी प्रभावित हो रही है. जिले में रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिले लग रहे हैं.

लेकिन, शहरी क्षेत्र में जल निकासी का सही साधन नहीं होने के कारण कई स्थानों पर घुटने भर पानी जमा हो गया है. जिला मुख्यालय में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के बाद पुरानी बाजार, थाना रोड, पुरानी जेल रोड, स्टेशन रोड, सब्जी बाजार आदि क्षेत्रों में पानी भर गया है. सदर अस्पताल, समाहरणालय आदि में पानी जमा होने के बाद लोगों को इससे होकर गुजरना पड़ रहा है.
हालांकि लगातार हो रही बारिश के बाद शहर में कई सड़कें बिना साफ किये की चमकने लगी है. नगर पर्षद के सफाई कर्मियों द्वारा नाली की सफाई का भले ही दावा करते रहे लेकिन जो काम वे कभी नहीं कर पाये थे वह काम बारिश के पानी ने कर दिया है नालियों से लगातार गंदगी की निकासी होने लगी है.
लगातार हो रही बारिश से चिंता बढ़ी
सितंबर महीने में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के बाद शहर में बड़ी नालियों से गंदगी निकल रहा है. हालांकि गोला रोड, पुरानी जेल रोड, स्टेशन रोड, ठठेरी गली, थाना रोड आदि कई शहरी क्षेत्र हैं जहां पानी के निकासी का साधन नहीं है.
नगर पर्षद क्षेत्र के निचले मुहल्लों डोभरापर, अंबेदकर नगर, राम नगर, न्यू एरिया, गढ़पर आदि क्षेत्रों के कई स्थानों पर रोड व गलियों में पानी जमा है. लोगों को इससे होकर गुजरना पड़ रहा है. नीचले मुहल्लों में कई स्थानों पर घरों में पानी घुस गया है. खासकर डोभरा पर, आंबेडकर नगर आदि मुहल्लों में लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं लोग
पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है. बारिश के समय बिजली कट जाने से समस्या और बढ़ जाती है. पानी का टंकी खाली रहने के कारण सुबह से परेशानी का सामना करना पड़ा. लगातार हो रही बारिश से आना-जाना भी मानों बंद हो गया है.
सोनू अग्रवाल, पुरानी बाजार
नालियों के जाम रहने से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो रही है,जहां तहां रोड भी पुरी तरह से टूटा हुआ है. रोड पर पानी से ग्राहक भी दुकान तक नहीं आ पाते हैं. कुल मिला कर देखें तो बारिश के बाद से त्योहार में ही परेशानी बढ़ गयी है.
पंकज कुमार, विजय बाजार
पुराने भवन से टपकता है पानी
सदर अस्पताल में मरीजों के साथ आये परिजनों को परेशान होना पड़ रहा है. सीएस कार्यालय से लेकर मरीजों के वार्ड तक सभी जगह पानी भरा हुआ है. बेड पर भर्ती मरीजों के पास डॉक्टर व नर्स भी नहीं पहुंच पा रही है. मरीजों के परिजन किसी तरह पानी में भीग कर दवा व अन्य जरूरी सामानों को लेकर पहुंच पा रहे हैं. अब तो वार्ड में भी पानी पहुंच रहा है.
सदर अस्पताल के प्रतिरक्षण कार्यालय सहित अन्य पुराने भवनों से पानी टपकता है. डीएम, एसपी जैसे बड़े अधिकारियों के कार्यालय समाहरणालय से भी पानी निकासी की समस्या है. बारिश के बाद कार्यालय के गेट पर ही पानी जमा हो गया है. कार्यालय आने वाले लोगों व कर्मियों अधिकारियों को पानी में घुस कर ही अपने काम के लिए आना-जाना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version