सिरदला : बर्तन धोने गयीं चार बच्चियां डूबीं, दो की मौत
सिरदला : चौबे पंचायत के सिधौल गांव में रविवार को गांव की चार बच्चियां आहर के गहरे पानी में डूब गयीं. इनमें दो की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची की स्थिति गंभीर है. चारों बच्चियां घर के जूठे बर्तन धोने गांव से बाहर आहर में गयी थीं, जहां पांव फिसलने से चारों बच्चियां गहरे […]
सिरदला : चौबे पंचायत के सिधौल गांव में रविवार को गांव की चार बच्चियां आहर के गहरे पानी में डूब गयीं. इनमें दो की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची की स्थिति गंभीर है.
चारों बच्चियां घर के जूठे बर्तन धोने गांव से बाहर आहर में गयी थीं, जहां पांव फिसलने से चारों बच्चियां गहरे पानी में चली गयीं. इसमें आनंदी यादव की चार वर्षीया बेटी शोभा कुमारी व गणेश यादव की छह वर्षीया बेटी सिंपी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. अर्जुन यादव की बेटी लौंद बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में जीवन के लिए मौत से जंग लड़ रही है.