11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में हुई रोड़ेबाजी, पांच गिरफ्तार

पकरीबरावां : पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बड़ी तालाब का मामला है. बुधवार की देर रात को दो पक्षों में जम कर रोड़ेबाजी हुई. इसमें दो लोग एक पक्ष से जख्मी हो गये, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. बाद में उन्हें चिंताजनक स्थिति में नवादा रेफर किया गया. घायलों में मोहम्मद दिलखुश हुसैन […]

पकरीबरावां : पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बड़ी तालाब का मामला है. बुधवार की देर रात को दो पक्षों में जम कर रोड़ेबाजी हुई. इसमें दो लोग एक पक्ष से जख्मी हो गये, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. बाद में उन्हें चिंताजनक स्थिति में नवादा रेफर किया गया. घायलों में मोहम्मद दिलखुश हुसैन व मोहम्मद जियाउल हक शामिल हैं.

गौरतलब हो कि चमनबाग होते हुए एक पक्ष की लड़की प्रत्येक दिन पढ़ाई के लिए जाया करती थी, जहां रास्ते में कई स्थानों पर असामाजिक तत्वों के लोग बैठ कर लड़कियों पर फब्तियां कसा करते थे.
कई दिनों से यह मामला चल रहा था. लड़की ने मामले की सूचना अपने परिवार के लोगों को दी, जब लड़की के पिता युवकों को समझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे तो कहासुनी हो गयी. एक पक्ष के लोग लड़की के पिता के साथ मारपीट की. दोनों पक्षों में जम कर रोड़ेबाजी हुई. मामले की सूचना जैसे ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह को मिली वे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम के साथ मोर्चा लिया.
दोनों पक्षों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद इंतखाब, मोहम्मद इजमाइल, मोहम्मद आदिल, रंजन कुमार व राजीव कुमार शामिल हैं. घटना के बाद तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि कानून को हाथ में लेनेवाले कतई बख्शे नहीं जायेंगे. पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. जल्द ही अन्य दोषियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस मामले में दोनों पक्षों से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें 18 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
शांति बहाल रखने के लिए दोनों पक्षों से कमेटी का किया गया गठन
बुधवार की देर रात को छेड़खानी के बाद दो पक्षों में जम कर हुई रोड़ेबाजी के मामले में थानाध्यक्ष की देखरेख में स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने की
इस दौरान दोनों पक्षों से एक कमेटी का गठन किया गया. दोनों पक्षों में शांति बहाल करने का प्रयास करेंगे. मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी के लोग असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेंगे. जिस किसी भी पक्ष के द्वारा अशांति फैलाने का प्रयास किया जायेगा. वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
इस अवसर पर अंचल अधिकारी सुक्रांत राहुल, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार, उत्तरी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, दक्षिणी ग्राम पंचायत के लक्ष्मण चौहान, टुनटुन पासवान, बाल्मीकि मेहता ,यदुनंदन कुमार, मो शाहनवाज आलम, मो शहजाद खान, मो बिलाल खान, मोहम्मद इनाम, पंकज कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें