नियमित रूप से कॉलेज आने का आह्वान
नवादा : कॉलेजों में छात्र संघ की गतिविधि को तेज करने व छात्राओं की समस्याओं को दूर करने के उपायों पर चर्चा के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. रविवार को हुई बैठक की अध्यक्षता मगध विश्व विद्यालय छात्र संघ के कोषाध्यक्ष अमित कुमार छोटी ने की. उन्होंने कहा कि […]
नवादा : कॉलेजों में छात्र संघ की गतिविधि को तेज करने व छात्राओं की समस्याओं को दूर करने के उपायों पर चर्चा के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई.
रविवार को हुई बैठक की अध्यक्षता मगध विश्व विद्यालय छात्र संघ के कोषाध्यक्ष अमित कुमार छोटी ने की. उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव में परिषद के कार्यकर्ताओं को भारी सफलता मिली है. हमारी जिम्मेवारी है कि कॉलेज में व्याप्त समस्या को दूर करें.
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार पांडेय ने कहा कि छात्र नेता नियमित कॉलेज आये साथ ही दूसरे छात्रों को कॉलेज आने के लिए प्रेरित करें. यदि छात्र कॉलेज में नियमित आयेंगे तो पढ़ाई की व्यवस्था करना कॉलेज प्रशासन की मजबूरी होगी. अभी बीए पार्ट की परीक्षा के कारण कॉलेज में पढ़ाई बंद है.
लेकिन, इस अवधि में भी किसी भी विद्यार्थी को कार्यालय संबंधी कार्य के लिए परेशानी नहीं हो, इस ध्यान देना जरूरी है. बैठक में अगले वर्ष के लिए तय योजना को सफल बनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर जय प्रकाश मुन्ना, नूतन कुमार, कौशल कुमार आदि मौजूद थे.