22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ से 15 दिसंबर तक चार चरणों में होगा चुनाव

नवादा : जिले भर में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. जिला प्रशासन से लेकर पैक्स प्रतिनिधियों में हलचल बढ़ गयी है. सभी अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुट गये हैं. जिला सहकारिता विभाग इसके लिए पूरी खाका तैयार करने में जुटी है. स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में […]

नवादा : जिले भर में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. जिला प्रशासन से लेकर पैक्स प्रतिनिधियों में हलचल बढ़ गयी है. सभी अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुट गये हैं. जिला सहकारिता विभाग इसके लिए पूरी खाका तैयार करने में जुटी है. स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहने का निर्देश दिया जा रहा है.

ग्रामीण क्षेत्रों में इसका हलचल सबसे अधिक देखा जा रहा है. चार चरणों में होनेवाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों में अधिकारी जुट चुके हैं. बता दें कि जब से मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है, तब से गहमा-गहमी बढ़ चुकी है.
जीते हुए पैक्स अध्यक्षों से लेकर इस चुनाव मैदान में खड़े होने की इच्छा जाहिर करनेवाले हर लोग अपनी जीत के लिए जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है. जिले के 187 पंचायतों में से 183 पंचायतों में पैक्स चुनाव का जलवा रंगता हुआ नजर आ रहा है. चार पंचायतों में अभी चुनाव नहीं होगा. जिले में 475 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
पैक्स चुनाव को लेकर की जा रही प्रशासनिक तैयारी : गुरुवार को समाहरणालय सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में पैक्स निर्वाचन को लेकर बैठक आयोजित की गयी.
इस बैठक में मुख्य रूप से पैक्स निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में पैक्स चुनाव संपन्न कराये जाने को लेकर डीएम ने बारी-बारी से सभी बीडीओ से पैक्स चुनाव के लिए चयनित मतदान केंद्रों की जानकारी ली.
उन्होंने सभी मतदान केंद्रों की दूरी व उसके भवन की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की.
पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है, जिसमें मतदाता की कुल संख्या लगभग दो लाख 75 हजार है. नवादा जिले में पैक्स चुनाव चार चरणों में नौ दिसंबर, 11 दिसंबर, 13 दिसंबर व 15 दिसंबर 2019 को संपन्न कराये जायेंगे. मतगणना का कार्य अनुमंडल स्तर पर किया जायेगा. मतदान के अगले दिन मतगणना का कार्य 10 दिसंबर, 12 दिसंबर, 14 दिसंबर व 16 दिसंबर को संपन्न कराया जायेगा.
पंचायतों में भयमुक्त व स्वच्छ चुनाव कराने का निर्देश : संपन्न कराया जायेगा. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के नियमों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ निर्वाचन संपन्न कराने के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
कोषांगों का हुआ गठन : जिलास्तर पर पैक्स चुनाव को लेकर कोषांगों का गठन किया गया है. डीएम कौशल कुमार ने सभी प्रखंडों में कोषांग गठित करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दे दिया है.
इस बैठक में सहायक समाहत्र्ता श्रीमती साहिला, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चंद्रशेखर आजाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीसीओ मो शहनबाज, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदि थे.
नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में सुबह सात से दोपहर दो बजे तक होगा मतदान
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के नियंत्रण, निर्देशन व पर्यवेक्षण के अधिन चुनाव कराया जाना है. इसके लिए प्राधिकार ने चुनाव के सभी चरणों की तिथि तय करते हुए निर्देश जारी कर दिया है. प्राधिकार द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में 11 नवंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है.
बिहार सहकारी सोसाइटी (संशोधन) अधिनियम (बिहार अधिनियम) 06, 2013 द्वारा अधिनियम 6, 1935 की धारा-14 में किये गये संशोधन के आलोक में प्रबंधकारिणी समिति के निर्वाचन में आरक्षण के बिंदु पर अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा. सभी चरणों के लिए मतदान का समय सुबह सात बजे से तीन बजे शाम तक होगा. जबकि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में डीएम और एसपी के संयुक्त प्रतिवेदन पर प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा मतदान की अवधि सुबह सात बजे से दो बजे दोपहर तक ही रहेगी.
कब कहां होंगे चुनाव
पहला चरण- नौ दिसंबर को- गोविंदपुर, अकबरपुर, रजौली.
दूसरा चरण- 11 दिसंबर को- हिसुआ, सिरदला, मेसकौर, नरहट.
तीसरा चरण- 13 दिसंबर को- कौआकोल, रोह, नारदीगंज, नवादा.
चौथा चरण- 15 दिसंबर को- वारिसलीगंज, पकरीबरावां, काशीचक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें