पीएफ और सातवें वेतन को लेकर 29 को नप सफाईकर्मी का प्रदर्शन
नवादा : बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ संबद्ध ऐक्टू का एक दिवसीय बैठक आंबेडकर पार्क में सोमवार को किया गया. आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता महासंघ के जिला प्रभारी भोलाराम ने किया. इस दौरान बैठक में पिछले माह छह दिन चले राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल की समीक्षा की गयी. नगर विकास व आवास विभाग […]
नवादा : बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ संबद्ध ऐक्टू का एक दिवसीय बैठक आंबेडकर पार्क में सोमवार को किया गया. आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता महासंघ के जिला प्रभारी भोलाराम ने किया. इस दौरान बैठक में पिछले माह छह दिन चले राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल की समीक्षा की गयी. नगर विकास व आवास विभाग द्वारा मजदूरों के मांगों पर विचार करने के बजाय छह दिन की दैनिक वेतन काट कर गरीब मजदूर विरोधी कार्य किया गया है.
उन्होंने बताया कि हड़ताल वापस लेकर मजदूरों के साथ गद्दारी करने वाले यूनियन को मजदूर कभी माफ नहीं करेंगे. मांगों में हड़ताल अवधि का वेतन दिये जाने, पीएफ का सही जानकारी नहीं मिलना, सातवां वेतन पुनरीक्षण को लागू करने, सुप्रीम कोर्ट के अनुसार 240 दिन काम करने वाले मजदूरों की सेवा स्थायी करने, सेवानिवृत्त होने पर पेंशन व पारिवारिक पेंशन व अनुकंपा पर बहाली करने, चिकित्सा व्यवस्था बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर आगामी 29 नवंबर को नगर परिषद कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है.
साथ ही शहर मे फैल रहे डेंगु पर नगर परिषद की लापरवाही पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मांग किया कि नगर परिषद अविलंव डीडीटी छिड़काव करे. मौके पर अरविंद दास, रामभजु दास, कन्हैया डोम, द्वारिका दास, लखन दास सहित दर्जनों की संख्या में नप सफाई मजदूर शामिल थे.