जल-जीवन-हरियाली यात्रा :नालंदा के रास्ते नवादा व गया पहुंचेगा गंगा का पानी : नीतीश

नवादा, गया व जहानाबाद में सीएम नवादा : मोकामा से गंगाजल नालंदा में स्टोर होगा और वहां से नवादा व गया लाया जायेगा. इस पर काम चल रहा है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान रजौली के हरदिया मैदान में आयोजित सभा में कहीं. यात्रा की शुरुआत में मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 9:05 AM
नवादा, गया व जहानाबाद में सीएम
नवादा : मोकामा से गंगाजल नालंदा में स्टोर होगा और वहां से नवादा व गया लाया जायेगा. इस पर काम चल रहा है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान रजौली के हरदिया मैदान में आयोजित सभा में कहीं.
यात्रा की शुरुआत में मुख्यमंत्री प्रखंड के प्राणचक गांव पहुंचे, जहां आधुनिक तरीके से खेती के साथ मनरेगा के तहत बनाये गये तालाब व अन्य जल संचय के साधनों को देखा. मुख्यमंत्री ने गांव में बने फ्लोराइड वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने 180 करोड़ 98 लाख रुपये की 57 योजनाओं का उद्घाटन व 389 करोड़ 29 लाख रुपये की 256 योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही 109 करोड़ रुपये के फ्लोराइड वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 180 करोड़ की 57 योजनाओं का किया उद्घाटन
मौसम आधारित कृषि को मिलेगा बढ़ावा
जहानाबाद/अरवल : जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तीसरे चरण में अमथुआ पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने मौसम आधारित कृषि को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव से परंपरागत कृषि प्रभावित होती है.
इसके लिए इलाके के हिसाब से फसल चक्र तय किया जायेगा. इधर, अरवल जिले के लारी गांव में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत कराये गये कार्यों को भी सीएम ने देखा़ लारी पोखर एवं पइन का निरीक्षण किया. साथ ही पुरातत्व विभाग की ओर से लारीगढ़ में किये जा रहे खुदाई कार्य का अवलोकन किया.
मोकामा से राजगीर आयेगा गंगाजल, घोड़ा कटोरा में होगा स्टोर
बिहारशरीफ (नालंदा)/गया : मोकामा से गंगाजल पाइप से गया व नवादा पहुंचाने की योजना है. पाइप लाइन से मोकामा से सरमेरा, बरबीघा, गिरियक होते हुए राजगीर के घोड़ा कटोरा तक गंगाजल लाया जायेगा. घोड़ा कटोरा में 90 एमसीएम पानी के स्टोरेज की व्यवस्था की जायेगी. यहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. इसके बाद यहां से नवादा व गया भी भेजा जायेगा.
गया संवाददाता के अनुसार, कैबिनेट की बैठक में बताया गया कि मराची गांव के निकट एप्राेच चैनल, पंप हाउस कार्यालय भवन व विद्युत आपूर्ति से संबंधित संरचनाआें का निर्माण हाेगा. वहीं, गिरियक स्थित पंचाने बीयर के समीप डिटेन्शन टैंक, मराची-सरमेरा-बरबीघा हाेते हुए गिरियक में डिटेन्शन टैंक तक माइल्ड स्टील(एमएस) पाइपलाइन बिछाने का काम हाेगा.
गिरियक डेटेन्शन टैंक से जल शाेधन संयंत्र, राजगीर व एमएस पाइप बिछाने का काम, गिरियक डिटेन्शन टैंक से मानपुर स्थित अबगिला पहाड़ी तक वनगंगा-जेठियन-बिकैपुर-तपाेवन-गेहलाैर घाटी के पास से वजीरगंज के रास्ते एमएस बिछाने का काम, माेहड़ा प्रखंड की तेतर पंचायत के बिकैपुर गांव स्थित पहाड़ी के निकट जलाशय, घाेड़ाकटाेरा झील काे पाइप लाइन से जाेड़ने का काम व इससे डिटेन्शन टैंक तक एमएस पाइप बिछायी जायेगी. गया के मानपुर स्थित अबगिला पहाड़ी के निकट व राजगीर में जल शाेधन संयंत्र, घाेड़ाकटाेरा झील व पंचाने नदी के बीच जलाशय का निर्माण व मानपुर स्थित अबगिला पहाड़ी पर जलाशय बनेगा.

Next Article

Exit mobile version