रजौली बाजार में व्यवसायी से झोला छीन ले उड़े बाइक सवार दो बदमाश
रजौली : सोमवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने रजौली बाजार के व्यवसायी शशि हार्डवेयर के संचालक सच्चिदानंद उर्फ कुंडल से थैला छीनकर फरार हो गया. थैला में कुछ रुपये व महत्वपूर्ण खाता-बही थे. घटना के बाद व्यवसायी ने थाने को इसकी सूचना दी. इसके बाद संध्या गश्ती कर रहे एएसआई अनिल कुमार […]
रजौली : सोमवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने रजौली बाजार के व्यवसायी शशि हार्डवेयर के संचालक सच्चिदानंद उर्फ कुंडल से थैला छीनकर फरार हो गया. थैला में कुछ रुपये व महत्वपूर्ण खाता-बही थे. घटना के बाद व्यवसायी ने थाने को इसकी सूचना दी.
इसके बाद संध्या गश्ती कर रहे एएसआई अनिल कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. साथ ही व्यवसायी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी देखा. शशि हार्डवेयर के सच्चिदानंद ने बताया कि सोमवार की शाम सात बजे जब वे दुकान बंद कर अपने घर वापस जा रहे थे. इसी बीच बभनटोली मोहल्ले में पल्सर बाइक से दो युवक तेज रफ्तार से उसके पास से गुजरे और उसके हाथ से थैला छीन कर भाग निकले.
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि व्यवसायी द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में रजौली बाजार में कई घटनाएं घट चुकी है. इनमें बैंक से रुपया लेकर आने वाले ग्राहकों से रुपए छीनने की घटनाएं, बाइक समेत अन्य वाहनों की चोरी आदि कई घटनाएं शामिल है.
जानकार सूत्रों का कहना है कि रजौली के संगत मोड़ व नीचे बाजार में कुछ अपराधिक तत्वों के लोग हर दिन शाम से लेकर रात 10-11 बजे तक बैठे रहते हैं. इससे रजौली बाजार के लोगों को असुरक्षा की भावना महसूस होती है. स्थानीय व्यवसायियों, बुद्धिजीवियों व गण्यमान्य लोगों ने रजौली पुलिस से अनुरोध किया है कि वह शाम में गश्ती के दौरान संगत मोड़, नीचे बाजार आदि जगहों पर बेवजह बैठे इन लड़कों पर कार्रवाई करें.