मुख्यमंत्री ने अतिपिछड़ों को दिया आरक्षण : बीमा भारती
नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में सुबे का चहुंमुखी विकास हुआ है. अतिपिछड़ों के लिए मुख्यमंत्री कई योजनाओं को चला रखा है. पंचायती राज व नगर निकाय में अतिपिछड़ो के लिए आरक्षण देने का काम मुख्यमंत्री ने किया है. मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील करने तथा 24 जनवरी को पटना के […]
नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में सुबे का चहुंमुखी विकास हुआ है. अतिपिछड़ों के लिए मुख्यमंत्री कई योजनाओं को चला रखा है. पंचायती राज व नगर निकाय में अतिपिछड़ो के लिए आरक्षण देने का काम मुख्यमंत्री ने किया है. मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील करने तथा 24 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियम हाल में आयोजित होने वाली जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती में भाग लेने के लिए न्योता देने नवादा पहुंचे हैं.
उक्त बातें बिहार सरकार के मंत्री बीमा भारती ने गुरुवार को जिला जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए कही. बैठक की अध्यक्षता जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मंजू कुमारी चंद्रवंशी ने की. 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव शृंखला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सफल बनाएं. संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष भारती मेहता ने कहा कि जननायक एक विचारधारा बन गया है.
मौके पर पूर्व विधान पार्षद रूदल राय, जिलाध्यक्ष मंजू चंद्रवंशी, जिला संगठन प्रभारी जीवनलाल चन्द्रवंशी, प्रो प्रमिला कुमारी, देवेंद्र प्रसाद महतो, अनिल कुमार मंडल, हीरालाल चैहान, मुखिया नगेंद्र सिंह चंद्रवंशी, सोनू कुमार, यमुना चैहान, हीरालाल चैहान व धर्मेंद्र चैहान मौजूद थे.