मनमानी से आक्रोशित लोगों ने प्रखंड कार्यालय का किया घेराव
पकरीबरावां : प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के उत्तरी ग्राम पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार मो अफजल पर मनमानी का आरोप लगा कर स्थानीय लोगों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव कर दिया. उपभोक्ता जीतन परवीन, इशरत खातून, तस्लीमा खातून, शहजादी खातून, ईश्वरी खातून, मुन्नी खातून व शरजहां खातून ने आरोप लगाया कि दोस्तली बिगहा […]
पकरीबरावां : प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के उत्तरी ग्राम पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार मो अफजल पर मनमानी का आरोप लगा कर स्थानीय लोगों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव कर दिया. उपभोक्ता जीतन परवीन, इशरत खातून, तस्लीमा खातून, शहजादी खातून, ईश्वरी खातून, मुन्नी खातून व शरजहां खातून ने आरोप लगाया कि दोस्तली बिगहा के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार कई माह से अनाज का वितरण नहीं कर रहे हैं.
उपभोक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि वितरक द्वारा यह कह कर भगा दिया जाता है कि उनका नाम उपभोक्ता सूची से डिलीट हो गया है. जब तक उनका नाम सूची में नहीं आ जाता है, तब तक उन्हें अनाज प्रदान नहीं किया जायेगा. हालांकि मामले को लेकर कई बार उपभोक्ता डीलर व अधिकारियों से संपर्क किया गया, पर बात नहीं बनी.
इसके बाद आक्रोशितों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर घेराव किया. मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार से मिल कर मामले की शिकायत की. इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार बताते हैं कि शिकायत मिली है. जांच के लिए आपूर्ति पदाधिकारी को कहा गया है. किसी भी उपभोक्ता को लाभ से वंचित नहीं किया जायेगा.