खेलकूद से आपसी भाईचारे को मिलता है बढ़ावा, रिश्ते होते हैं मजबूत : स्नेहा

कोचस : स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद समिति संस्थान द्वारा कोचस के उच्च विद्यालय परिसर में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन नगर पंचायत चेयरमैन स्नेहा कुमारी ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है. इससे समाज एकजुट होने के साथ ही आपसी रिश्ता मजबूत बनाता है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2020 6:53 AM

कोचस : स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद समिति संस्थान द्वारा कोचस के उच्च विद्यालय परिसर में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन नगर पंचायत चेयरमैन स्नेहा कुमारी ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है.

इससे समाज एकजुट होने के साथ ही आपसी रिश्ता मजबूत बनाता है. यह मैच गाजीपुर व भभुआ के बीच खेला गया. इसमें गाजीपुर की टीम ने भभुआ को 3-1 से हरा दिया. अतिथियों के साथ ही पूर्व के सभी फुटबॉल खिलाड़ियों को शॉल व बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर दुर्गेश्वर श्रीवास्तव, अंचलाधिकारी कोचस सुशांत कुमार मंडल, थानाध्यक्ष करगहर विजय कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी कोचस आयोजक अध्यक्ष प्रमोद कुमार, मंटू, बबलू गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, मुन्ना, मालिक पासवान अन्य सम्मानित होनेवालों में वाहिद हुसैन खान, प्रोफेसर रामराज सिंह, रामाशीष सिंह, नंदू सेठ, रामप्रवेश सिंह, रामदयाल केशरी, वसीम अंसारी, कुसुम देवी वार्ड सदस्य कमला केसरी, मनोज चक्रवर्ती, रामदेव राम सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version