नवादा : बिस्कुट चोरी के आरोप में बच्चे की पोल से बांधकर की पिटाई
हिसुआ (नवादा) : हिसुआ थाने के सैदपुर मिल्की गांव में शनिवार की सुबह बिस्कुट चोरी के आरोप में एक बच्चे की पोल से बांधकर पिटाई की गयी. बाद में लोगों ने ही बीच-बचाव किया और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गांव में पहुंच कर मामले की जांच की. पंच, सरपंच समेत अन्य लोगों […]
हिसुआ (नवादा) : हिसुआ थाने के सैदपुर मिल्की गांव में शनिवार की सुबह बिस्कुट चोरी के आरोप में एक बच्चे की पोल से बांधकर पिटाई की गयी. बाद में लोगों ने ही बीच-बचाव किया और इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने गांव में पहुंच कर मामले की जांच की. पंच, सरपंच समेत अन्य लोगों ने मामले में समझौते की पहल की है. पीड़ित बच्चा महज नौ वर्ष का है तथा पड़ोस के एक गांव का रहने वाला है. बच्चा पास के सैदपुर मिल्की गांव चला गया था, जहां भत्तु चौहान की दुकान में घुसा हुआ था. ग्रामीणों व दुकानदार ने उस पर बिस्कुट चोरी का आरोप लगा दिया. इसके बाद लोगों ने उसे पोल से बांध कर पिटाई शुरू कर दी. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने समझौते की पहल की है तथा बच्चे को पुलिस को सौंप दिया है.