15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा कारोबारियों को ड्रग एक्ट की जानकारी होना जरूरी

नवादा : आये दिन दवा कारोबारियों और ड्रग विभाग के बीच हो रही कार्रवाई के निदान को लेकर मंगलवार को एक डिबेट का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर के आये दवा कारोबारियों ने खुल कर अपनी समस्याओं को रखा. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीके राय ने की. इस डिबेट के माध्यम से निलंबन के बाद […]

नवादा : आये दिन दवा कारोबारियों और ड्रग विभाग के बीच हो रही कार्रवाई के निदान को लेकर मंगलवार को एक डिबेट का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर के आये दवा कारोबारियों ने खुल कर अपनी समस्याओं को रखा.

इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीके राय ने की. इस डिबेट के माध्यम से निलंबन के बाद दुकानों को सील करने में राहत दी गयी. ड्रग विभाग के एडीसी नीना कुमारी ने कहा कि दवा कारोबारियों को सबसे पहले ड्रग एक्ट की जानकारी होनी चाहिए. तभी किसी भी कार्रवाई पर बेझिझक अपनी बातों को रख सकेंगे.
उन्होंने कहा कि दवा बेचना एक व्यवसाय है. इसमें बहुत सारी नियमों से अधिकारी बंधे होते हैं, इसको जानने की जरूरत है. आम तौर पर जांच के बाद दोषी पाये जाने पर सस्पेंशन 60 से 65 दिनों तक किया जाता है.
लेकिन, दवा कारोबारियों व संघ द्वारा इसमें संशोधन की मांग की जाती रही है. इसमें निलंबन का समय अवधि जितना कम हो सकेगा किया जायेगा. संघ के अध्यक्ष ने पांच से 11 दिनों तक निलंबन करने का समय मांगा है, जिस पर विचार किया जा रहा है.
डीआई ने कहा, छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें
डिबेट के दौरान डीआई संजीव कुमार ने कहा कि लोग अपने दुकानों में छोटी-छोटी प्रावधानों को अमल नहीं करते हैं, जिसके कारण उनको बड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है.
लोग लाइसेंस की काॅपी दुकानों में सार्वजनिक नहीं करते हैं, ग्राहकों को बिल पर दवाएं देना, एच-1 रजिस्टर को अपडेट रखना व एक्सपायरी दवाओं को रजिस्टर में इंट्री कर अलग रखना जैसी कई बिंदुओं पर कारोबारियों को सावधानी बरतने व जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नवादा पहला जिला है जहां समस्याओं पर लोग जागरूक होना चाहते हैं.
अवैध दवा कारोबारियों पर हो कार्रवाई
जिला दवा संघ के अध्यक्ष बीके राय ने कहा कि दवा के नाम पर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. बगैर लाइसेंस के दवा दुकानें धड़ल्ले से संचालित है. सचिव का निर्देश है कि ऐसे दवा दुकानों की गुप्त सूचना दें. जो लाइसेंसी दुकानदार हैं उनपर कार्रवाई तो होती है, परंतु बगल में बगैर लाइसेंस वाले दुकानों में कार्रवाई नहीं होती है. इतना ही नहीं मोदीखाना दुकानों में भी दवाएं बेची जा रही है. डिबेट शुरू होने से पूर्व सभी अधिकारियों को शाल देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर संघ के सचिव अनिल प्रसाद, कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद, संगठन सचिव ज्योतिष कुमार, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, हिसुआ अध्यक्ष अनिल प्रसाद, नारदीगंज अध्यक्ष गोरे लाल, वारिसलीगंज के शम्भू शरण, सिरदला के विनोद प्रसाद, अकबरपुर के अजीत कुमार के अलावा उदय जैन, मनोज कुमार, सुजीत कुमार सोनी, जवाहर प्रसाद, अरविंद कुमार तथा विनोद सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें