बिहार राज्य के विकास के लिए सीएम का काम काबिले तारीफ
पकरीबरावां : गुरुवार को वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र जदयू का सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान के तहत सभी बूथों के बूथ अध्यक्ष व सचिवों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पकरीबरावां डाक बंगला मैदान में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश कुशवाहा ने की. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव सह क्षेत्रीय संगठन प्रभारी डॉ विपिन कुमार यादव, जिलाध्यक्ष सलमान रागिब, […]
पकरीबरावां : गुरुवार को वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र जदयू का सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान के तहत सभी बूथों के बूथ अध्यक्ष व सचिवों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पकरीबरावां डाक बंगला मैदान में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश कुशवाहा ने की.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव सह क्षेत्रीय संगठन प्रभारी डॉ विपिन कुमार यादव, जिलाध्यक्ष सलमान रागिब, वारसलीगंज के पूर्व विधायक प्रदीप महतो, जिला संगठन प्रभारी मुनेश्वर सिंह, विधानसभा प्रभारी विपिन कुमार सिन्हा ने विभिन्न विषयों पर बूथ अध्यक्ष एवं सचिव को प्रशिक्षण दिया. शिविर में प्रशिक्षक के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह क्षेत्रीय संगठन प्रभारी डॉ विपिन कुमार यादव ने लोगों को जदयू की विचारधारा, संगठन नेतृत्व, विकास, कानून का राज, लोक सेवा लोक शिकायत-3 सी (क्राइम, करप्शन, कम्युनलिज्म) व बिहार विकास व गौरव के बारे में कार्यकर्त्ताओं को विस्तृत रूप से समझाया.
इस दौरान इन्होंने नीतीश कुमार के शासनकाल का गुणगान करते हुए बताया कि उनके शासनकाल में बिहार में कानून का राज स्थापित है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कुशल नेतृत्व-क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति से बिहार के विकास के लिए जो प्रयास किया है वह काबिले तारीफ है. विधानसभा क्षेत्र प्रभारी विपिन कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल के दौरान विभिन्न कारणों से हत्या के 67249, फिरौती के लिए अपहरण 5243 और नरसंहार के 118 मामले हुए इन 118 नरसंहार में मारे गये लोगों की संख्या 812 थी.
जबकि इन 118 नरसंहार में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के नरसंहार की संख्या 46 थी और इन समुदायों के मारे गये लोगों की संख्या 378 थी. नरसंहार में महिलाओं और बच्चों तक को नहीं बख्शा गया था. उस समय की तुलना में आज की स्थिति क्या है कहने की जरूरत नहीं है. बिहार में कानून का राज केवल नारों से नहीं हुआ है.
यह मुख्यमंत्री की देन है. आज बिहार अमन और चैन की ओर बढ़ रहा है, जो विपक्षी पार्टी को झकझोर कर रख दिया है. पूर्व विधायक प्रदीप कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार के लोगों का कल्याण चाहते हैं. बिहार में आज विकास की जो गंगा बह रही है. वह मुख्यमंत्री के सपने का एक नमूना है.
मुख्यमंत्री बिहार की महिला शिक्षा पर हमेशा चिंतित रहते हैं, इसको लेकर उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड नामक योजना चलाकर छात्र-छात्राओं के भविष्य को उच्च शिक्षा से जोड़कर सवारने का जो काम किया है. उसके लिए पूरे देश में मुख्यमंत्री का गुणगान किया जा रहा है. एमएलसी सह जिला अध्यक्ष सलमान रागीव ने कहा कि 2020 में पुनः एक बार एनडीए की सरकार होगी. बिहार की जनता को मुख्यमंत्री पर विश्वास है.
उन्होंने बिहार के जनता से वादा किया था कि बिजली, सड़क, अपराध जैसी समस्या पर अंकुश लगेगा उन्होंने जो वादा किया था. वह पूरा किया. अब बिहार की जनता को उनके मांग को पूरा करना है अब घड़ी आ चुकी है कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री के हाथ मजबूत करें.
मौके पर कई वक्ताओं ने विस्तार से अपनी चर्चा की. इस अवसर पर वारिसलीगंज प्रभारी कमलेश कुमार, ज्योति पासवान, नगीना चौरसिया, छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष अनीश कुमार वर्मा ,जनता दल यू के प्रखंड अध्यक्ष सतीश यादव, अनवर भट्ट, रामनरेश प्रसाद सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे.
प्रशिक्षण को लेकर कार्यकर्ताओं से किया जा रहा संपर्क
रजौली. जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह जोगिया मारण पंचायत की मुखिया सुनीता यादव के नेतृत्व में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बूथ अध्यक्षो व सचिवों जदयू कार्यकर्ताओं से संपर्क अभियान चलाया गया.
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण को लेकर सभी बूथों के अध्यक्ष व सचिव को 16 फरवरी को प्रदेश से आये नेताओं के द्वारा मेसकौर प्रखंड में विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण दी जायेगी. प्रशिक्षण को लेकर पंचायत अध्यक्षों एवं बूथ स्तरीय अध्यक्ष, सचिव की सभी कार्यकर्ताओं को मेसकौर में होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने को लेकर अनुरोध की जा रही है.
संपर्क अभियान में पूर्व जिला जदयू उपाध्यक्ष, संजय कुमार, अवधेश यादव, सोहेल अंसारी, मनौव्वर खान, अजय कुमार गुप्ता, शहनवाज खान, कपिल देव यादव, मनोज कुमार, राम जतन यादव, उपेंद्र यादव, दिलीप कुमार, कमल किशोर बिंद, राजेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ता शामिल थे.