नवादा (नगर) : 33 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार गिर जाने के कारण वारिसलीगंज क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. शॉर्ट सर्किट के कारण वारिसलीगंज तक पावर पहुंचाने वाला 33 हजार वोल्ट का तार पार नवादा में चौधरी नगर के पास गिर गया.
आठ पोल के तार को ठीक करने में गुरुवार को बिजली कर्मी जुटे रहे. वारिसलीगंज क्षेत्र के जेई निर्मल कुमार ने बताया कि शॉट सर्किट के कारण तार टूटा है. इसे टीक कराया जा रहा है.