तिथियों में हुआ परिवर्तन
नवादा : नवादा जिले में 13, 15 व 19 अक्तूबर को पैक्स का चुनाव कराया जायेगा. चुनाव प्राधिकार, पटना ने जिले में होने वाले पैक्स चुनाव की तिथियों में परिवर्तन किया है. अब 13 अक्तूबर को चौथा चरण, 15 अक्तूबर को पांचवां चरण व 19 अक्तूबर को छठा चरण का चुनाव कराया जायेगा. जिला समाहरणालय […]
नवादा : नवादा जिले में 13, 15 व 19 अक्तूबर को पैक्स का चुनाव कराया जायेगा. चुनाव प्राधिकार, पटना ने जिले में होने वाले पैक्स चुनाव की तिथियों में परिवर्तन किया है.
अब 13 अक्तूबर को चौथा चरण, 15 अक्तूबर को पांचवां चरण व 19 अक्तूबर को छठा चरण का चुनाव कराया जायेगा. जिला समाहरणालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, 22 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
14 अक्तूबर को चौथे चरण, 16 अक्तूबर को पांचवें चरण व 20 अक्तूबर को छठे चरण की मतगणना होगी. नवादा जिले में पहले 29 सितंबर को पहला चरण, आठ अक्तूबर को दूसरा चरण व 10 अक्तूबर को तीसरा चरण का पैक्स चुनाव होना था, जिसे रद्द कर दिया गया.
अब जिले में चौथे, पांचवें व छठे चरण के अंतर्गत चुनाव कराया जायेगा. इस बीच, जिला प्रशासन स्वच्छ व निष्पक्ष पैक्स चुनाव कराने के लिए जोर-शोर से तैयार में जुट गया है. गुरुवार को डीएम ललनजी ने अपर समाहर्ता महर्षि राम व सहकारिता पदाधिकारी विक्रम कुमार झा के साथ पैक्स चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की.डीएम ने पैक्स चुनाव को लेकर जनता दरबार में आयी शिकायतों को जांच करने का निर्देश दिया.