नवादा : अशिक्षा के कारण बाल श्रमिक को बढ़ावा मिल रहा है. ये बातें श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी ने बाल श्रम उन्मूलन दिवस के मौके पर व्यवहार न्यायालय से जागरूकता रैली की शुरुआत करते हुए कही.
बुधवार को स्वयं सेवी संस्थाओं की मदद से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों व बाल श्रमिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से उन्होंने इस रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. बाल श्रमिक मिटाना है, देश को बचाना है. बाल श्रम बंद करो जैसे नारों की लिखी तख्ती लिये सैकड़ों लोग इस रैली में शामिल हुए.
व्यवहार न्यायालय परिसर से निकली रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए समाहरणालय पहुंची, जहां डीडीसी रामेश्वर सिंह ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बाल श्रम मुख्यत: गरीबी, अशिक्षा, आर्थिक पिछड़ापन आदि के कारण बढ़ता है. लोगों को जागरूक कर कामकाजी बच्चे को कार्य करने से रोका जा सकता है. कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए.