श्रद्धा भाव के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु

शारदीय नवरात्र के पहले दिन शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माता दुर्गा के शैल पुत्री रूप की पूजा कलश स्थापना के साथ की गयी. सुबह से ही दुर्गा सप्तशती के मंत्र गुंजने लगे. इस दौरान शहर के विभिन्न पूजा पंडालों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अलग-अलग टोलियों में निकल कर झुमते-नाचते खुरी नदी स्थित सूर्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 4:28 AM

शारदीय नवरात्र के पहले दिन शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माता दुर्गा के शैल पुत्री रूप की पूजा कलश स्थापना के साथ की गयी. सुबह से ही दुर्गा सप्तशती के मंत्र गुंजने लगे. इस दौरान शहर के विभिन्न पूजा पंडालों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अलग-अलग टोलियों में निकल कर झुमते-नाचते खुरी नदी स्थित सूर्य मंदिर घाट पहुंचे. वहां से पवित्र जल भर कर शोभायात्रा के साथ पंडालों तक पहुंचे. पूरा रास्त इस दौरान माता भगवती के मंत्रों से गुंजायमान होता रहा. ढोल नगाड़ों की थाप पर युवक थिरकते रहे. हाथों में माता दुर्गा के नाम का पताका लहराते सड़कों पर युवकों की टोली आकर्षक रूप में दिख रहा था.

प्रजातंत्र चौक का हाल कुछ ऐसा था कि एक टोली गुजरी नहीं कि दूसरी आ पहुंची. सबसे मनोरम दृश्य अगमकुआं चौक पर दिख रहा था. बैंड-बाजों की धुन पर पूर शहर भक्ति गीतों से गुंजायमान हो रहा था. इंदिरा चौक, अस्पताल रोड, हाट पर, गोवर्धन मंदिर, प्रसाद बिगहा, राम नगर, शहीद भगत सिंह चौक व पार नवादा आदि पूजा पंडालों में पहुंची शोभायात्रा के बाद विधि विधान के साथ अनुष्ठान कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

Next Article

Exit mobile version