आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ा

नवादा : नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. पुलिस की शिथिलता का परिणाम यह है कि पिछले 15 दिनों में शहर के अंदर करीब आधा दर्जन आपराधिक बड़ी घटनाएं हो चुकी है. चाहे न्यायालय परिसर हो या शहरी क्षेत्र हर तरफ अपराधियों का आतंक मचा हुआ है. बावजूद पुलिस किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

नवादा : नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. पुलिस की शिथिलता का परिणाम यह है कि पिछले 15 दिनों में शहर के अंदर करीब आधा दर्जन आपराधिक बड़ी घटनाएं हो चुकी है.

चाहे न्यायालय परिसर हो या शहरी क्षेत्र हर तरफ अपराधियों का आतंक मचा हुआ है. बावजूद पुलिस किसी भी घटना में कोई भी सफलता हासिल नहीं कर पायी है. इससे आम लोगों में भय व्याप्त हो गया है. आलम यह होता जा रहा है कि रात को लोग अपने घरों की सुरक्षा के लिए रतजग्गा करने लगे हैं. साथ अपने स्तर से सुरक्षा की तैयारी भी की जा रही है. इससे यह पता चल रहा है कि लोगों को पुलिस पर से भरोसा उठने लगा है.

लोगों के जेहन में यह प्रश्न उठ रहा है कि जब पुलिस हिरासत में रह कर कैदी फरार हो सकता है व पेशी के लिए जेल से लाया गया कैदी के पास पसुली हो सकती है तो जेल के बाहर घूम रहे अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ होगा.

घटनाओं पर एक नजर

एक जून-व्यवहार न्यायालय में मंडल कारा से झारखंड के कोडरमा निवासी मुकेश डॉन उर्फ बसंत यादव व रूपौ निवासी राजू कुमार महतो पेशी के दौरान कोर्ट परिसर से फरार हो गया. हालांकि, राज कुमार महतो को पकड़ लिया गया. लेकिन, पक रीबरावां कांड संख्या 207/12 के आरोपित मुकेश डॉन फरार होने में सफल रहा.

इस घटना में हवलदार उदय पासवान को जेल भेज दिया गया. परंतु, इस घटना ने विधि व्यवस्था की पोल खोल दी.

तीन जून-एसबीआइ की मुख्य शाखा में नगर के बुधौल निवासी अंजनी कुमार के थैला से उचक्कों ने ब्लेड मार कर एक लाख 33 हजार रुपये लेकर फरार हो गया.
10 जून-नगर के माल गोदाम निवासी उमेश कुमार वर्मा के घर में सशक्त दर्जन भर लुटेरों ने घूस कर लाखों की संपत्ति को लूट ली. श्री वर्मा की पत्नी कृष्णा रानी वर्मा जदयू महिला प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष हैं. लुटेरों ने सभी को एक कमरे में बंद कर दिया व हथियार का भय दिखा कर लूटपाट की.

13 जून-वीआइपी कॉलोनी निवासी अधिवक्ता रामानुज शर्मा के घर में भी सशक्त लुटेरों घर में घुस कर सभी की पिटाई करते हुए करीब नौ लाख की संपत्ति लूट ली. इस घटना में दर्जन भर लुटेरे शामिल थे.

14 जून-पंजाब नेशनल बैंक में रुपये जमा करने गये युवक के थैले में 42 हजार रुपये उचक्कों ने गायब कर दिया. कैलाश राम एंड संस के विजय बाजार दुकान से वहां के कर्मचारी रुपये जमा करने आया था.

दूसरी तरफ कोर्ट में पेशी के लिए आया उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी के पास से पसुली बरामद किया गया. कादिरगंज घोस्तावां निवासी मुकेश कुमार हथकड़ी की रस्सी को काटने का प्रयास कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version