बिहार में 177 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, 137 और घर लौटे

बिहार में 177 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, 137 और घर लौटे

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2020 11:21 PM

बिहार में 177 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, 137 और घर लौटे5247 तक पहुंची कोरोना मरीजों की संख्याअब तक 2542 स्वस्थ होकर लौटे घरलाख के पार पहुंचा जांच का आंकड़ासंवाददाता4पटनाराज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 5247 तक पहुंच गयी है. सोमवार को 25 जिलों में 177 नये पॉजिटिव पाये गये. वहीं, पिछले 24 घंटों में 137 मरीज ठीक होकर घर लौट गये. अब तक 2542 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 31 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में एक लाख दो हजार 318 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक 28 नये पॉजिटिव सीवान जिले में पाये गये. इसके अलावा मधुबनी में 19, मुजफ्फरपुर में 13, रोहतास व मुंगेर में 11-11, बक्सर में 10, पटना व पूर्णिया में नौ-नौ, गया व सुपौल में छह-छह, वैशाली, बांका, पश्चिमी चंपारण, कटिहार, अररिया व नवादा में पांच-पांच, अरवल व शेखपुरा में चार-चार, समस्तीपुर, सहरसा, किशनगंज व भागलपुर में तीन-तीन, गोपालगंज व मधेपुरा में दो-दो और भोजपुर में एक नया मरीज मिला.कहां कितने नये केससीवान®28मधुबनी®19मुजफ्फरपुर®13रोहतास®11मुंगेर®11बक्सर®10पटना®09पूर्णिया®09गया®06सुपौल®06वैशाली®05बांका®05कटिहार®05पश्चिमी चंपारण®05अररिया®05नवादा®05अरवल®04शेखपुरा®04समस्तीपुर®03सहरसा®03किशनगंज®03भागलपुर®03गोपालगंज®02मधेपुरा®02भोजपुर®01

Next Article

Exit mobile version