टैंकर-वाहन की टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, तीन घायल
नवादा : बिहार के नवादा जिले के चित्रकोली गांव के समीप आज एक तेल टैंकर और एक वाहन के बीच टक्कर में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी, जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए. रजौली के पुलिस उपाधीक्षक सैफुर्रहमान ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में मरने […]
नवादा : बिहार के नवादा जिले के चित्रकोली गांव के समीप आज एक तेल टैंकर और एक वाहन के बीच टक्कर में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी, जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए. रजौली के पुलिस उपाधीक्षक सैफुर्रहमान ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में मरने वाले दिबौर घाटी गांव निवासी थे.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सैफुर्रहमान ने बताया कि टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया है.