बालू उठाव से पइन में पानी नहीं
खेतों की सिंचाई करने में करना पड़ेगा मुश्किलों का सामनानवादा : धर्नाजय नदी के पास अधिक गड्ढा कर बालू का उठाव करने से कई गांवों को जाने वाली पइन में इस वर्ष पानी नहीं जाने की आशंका है. इससे बनिया बिगहा, बदलपुर, रामपुर, गंगटा, पुनौल आदि गांवों के सैकड़ों बीघे खेत में इस वर्ष धान […]
खेतों की सिंचाई करने में करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना
नवादा : धर्नाजय नदी के पास अधिक गड्ढा कर बालू का उठाव करने से कई गांवों को जाने वाली पइन में इस वर्ष पानी नहीं जाने की आशंका है.
इससे बनिया बिगहा, बदलपुर, रामपुर, गंगटा, पुनौल आदि गांवों के सैकड़ों बीघे खेत में इस वर्ष धान की फसल कुप्रभावित हो सकती है. पइन के रास्ते गांव में बने अहरा पोखर में भी पानी जमा होता था, जिससे किसान समय-समय पर खेत का पटवन करते थे. इन गड्ढों को भर कर किसानों के लिए पइन के रास्ते पानी ले जाना मुश्किल काम है.