विद्यालयों की आय-व्यय का होगा ऑडिट
नवादा : प्राथमिक व मध्य विद्यालयों द्वारा खर्च किये गये रुपये का ऑडिट संबंधित विभाग कर रहा है. चार तारीख तक सभी स्कूलों को 2008 से अब तक खर्च किये गये रुपये के आय-व्यय का ब्योरा जमा करने को कहा गया है. विद्यालयों के प्रधान से टीएलएम, विकास फंड, मध्याह्न् भोजन, प्रोत्साहन राशि, भवन निर्माण […]
नवादा : प्राथमिक व मध्य विद्यालयों द्वारा खर्च किये गये रुपये का ऑडिट संबंधित विभाग कर रहा है. चार तारीख तक सभी स्कूलों को 2008 से अब तक खर्च किये गये रुपये के आय-व्यय का ब्योरा जमा करने को कहा गया है.
विद्यालयों के प्रधान से टीएलएम, विकास फंड, मध्याह्न् भोजन, प्रोत्साहन राशि, भवन निर्माण आदि मद में खर्च किये गये रुपये की जांच की जायेगी. पटना से आये ऑडिटर इन बही-खातों की जांच करेंगे. बीइओ अनंत कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों के 2008-09 से 2012-13 तक के उपयोगिता की जांच की जानी है. राज्य लेखा आयुक्त कार्यालय के कर्मचारी इसकी जांच करेंगे.
विद्यालयों के पंजियों को ठीक करने में विद्यालय के प्रधान व शिक्षक जुटे दिन-रात एक किये हुए हैं. सभी पंजियों को संकुल समन्वयक के माध्यम से बीआरसी में जमा कराना है.