13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समेकित जांच चौकी पर 22 शराबी धराये

भीषण गर्मी में शराब के शौकीन नशे करने से नहीं आ रहे बाज

भीषण गर्मी में शराब के शौकीन नशे करने से नहीं आ रहे बाज रजौली. थाना क्षेत्र की समेकित जांच चौकी पर झारखंड की ओर से आने वाले विभिन्न वाहनों से 22 शराबियों को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया है. प्रखंड क्षेत्र समेत आसपास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है. उसके बावजूद शराब के शौकीन लोग शराब पीकर सफर करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उत्पाद विभाग के अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर समेकित जांच चौकी पर प्रत्येक दिन 24 घंटे उत्पाद विभाग की टीम की ओर से छोटी व बड़ी यात्री व मालवाहक गाड़ियों की सघन जांच की जाती है. इसका नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक पिंटू कुमार करते हैं. गुरुवार की रात्रि से लेकर शुक्रवार की सुबह भी जांच चौकी पर तैनात उत्पाद पुलिस टीम की ओर से झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दरम्यान झारखंड से शराब पीकर आ रहे अलग-अलग वाहनों से 22 शराबियों को हिरासत में लिया गया. इनकी ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच होने के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई. फलस्वरूप, सभी लोगों को कब्जे में लेकर उत्पाद विभाग के नियमानुसार शुक्रवार को नवादा मजिस्ट्रेट के समक्ष पुलिस बलों के सहयोग से पेश किया गया. वहां शराबियों से जुर्माना राशि वसूल कर छोड़ दिया गया. समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के मौके पर उत्पाद एएसआइ पंचम लाल धीरज के अलावे दर्जनों उत्पाद सिपाही, सैप बल और होमगार्ड के जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें