Loading election data...

किसानों ने वोट बहिष्कार का किया फैसला

जमीन अधिग्रहण के बाद पूरी राशि नहीं मिलने के विरोध में लिया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 10:47 PM

नंदपुर गांव के 22 किसान परिवारों ने जताया है विरोध फोटो कैप्शन- विरोध जताते किसान परिवार. नारदीगंज. प्रखंड के पेश पंचायत की नंदपुर गांव के 22 किसान परिवार के लोगों ने 19 अप्रैल 2024 को होनेवाले लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने को लेकर आवाज को बुलंद किया है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2002 में तिलैया राजगीर रेललाइन के निर्माण के लिए हमलोगों की जमीन सरकार द्वारा अधिग्रहण किया गया था. इस गांव के 22 किसानों का तकरीबन 40 एकड़ भूमि अधिग्रहण हुआ है. उस समय 10 से 15 प्रतिशत ही भूमि का मुआवजे की राशि मिली है. 85 से 90 प्रतिशत राशि का हम सभी किसानों को नहीं मिल पाया है. जबकि, अभी तक प्रतिवर्ष लगान भी दे रहा हूं. कहा गया कि जबकि इस रेलखंड में अन्य गांवों के किसानों का अधिग्रहण की गयी भूमि का मुआवजे की राशि मिल चुका है. भूमि अधिग्रहण किये 22 वर्ष बीत गये हैं और अभी तक राशि के लिए टकटकी लगाये हुए हैं. कई सांसद आये और चले गये. लेकिन किसी भी ने किसानों के हित में सुध नहीं ली. जबकि इस मामले में सांसद, विधायक को भी ध्यान दिलाया था. इसके अलावा भूअर्जन पदाधिकारी व डीएम को भी आवेदन देकर मुआवजे की राशि मांग कर चुके हैं. लेकिन, आजतक किसी भी जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया है. ग्रामीण सह किसान यमुना सिंह, राजकुमार सिंह, रामानंद सिंह, जयराम सिंह, वृजनंदन सिंह, ब्रजेंद्र सिंह, बाल्मिकी सिंह, उमेश सिंह, रामयतन सिंह, दिनेश सिंह, शैलेंद्र सिंह समेत सभी किसानों ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का रवैया किसानों के प्रति उदासीन है. किसानों ने स्पष्ट कहा कि किसानों की अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की राशि नहीं मिली, तो 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में इस गांव के 22 किसान के परिवार ने वोट का वहिष्कार करने का फैसला लिया है.

Next Article

Exit mobile version