धनरोपनी का दिया गया प्रशिक्षण
हिसुआ : रेलवे गुमटी के पास कृषि फार्म में बुधवार को सैकड़ों महिला रोपनहारों को श्री विधि से धनरोपनी का प्रशिक्षण दिया गया. लगभग एक एकड़ में रोपनी करने के लिए खेत को पहले से तैयार कर लिया गया था. खेत में डीएपी, पोटाश व वर्मी कंपोस्ट एक दिन पहले डाल दिया गया था. रोपनहारों […]
हिसुआ : रेलवे गुमटी के पास कृषि फार्म में बुधवार को सैकड़ों महिला रोपनहारों को श्री विधि से धनरोपनी का प्रशिक्षण दिया गया. लगभग एक एकड़ में रोपनी करने के लिए खेत को पहले से तैयार कर लिया गया था.
खेत में डीएपी, पोटाश व वर्मी कंपोस्ट एक दिन पहले डाल दिया गया था. रोपनहारों को 25-25 सेमी की दूरी पर खींची गयी रेखाओं पर रोपनी करने के तरीके सिखाये गये. रोपनी से पहले श्री विधि से तैयार बिचड़े को भी उखाड़ने का गुर सिखाया गया. बिचड़ा धान के बीज और मिट्टी सहित उखाड़ना होता है. एक एकड़ में धान रोपने के लिए दो किलो धान का बिचड़ा उसी फार्म में 12 दिन पहले लगाया गया था. बिचड़ा 12 दिनों में पूर्ण तैयार हो गया.
प्रशिक्षकों ने बिचड़ा उखाड़ने, गीली भूमि पर लकीर बनाने, रोपनी के प्रशिक्षण के साथ बरती जाने वाली सावधानियों की भी चर्चा की गयी. बीएओ राज बिहारी के नेतृत्व में विषय वस्तु विशेषज्ञ (एसएमएस) राघवेंद्र नारायण, अविनाश शंकर, चंदन कुमार, कृषि सलाहकार राम प्रवेश, राम जतन प्रसाद, कमलेश कुमार, राकेश कुमार, प्रभात झा, राजेंद्र चौधरी, सुष्मिता शर्मा आदि मौजूद थे.