जनता दरबार में 50 मामलों का निबटारा
नवादा : भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, राशन-केरोसिन, आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्या, विद्यालय कुव्यवस्था से संबंधित सैकड़ों आवेदन गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में आये. डीएम की अनुपस्थिति में डीडीसी रामेश्वर सिंह व डीआरडीए के निदेशक शशि शेखर चौधरी ने संयुक्त रूप से जनता दरबार में आये शिकायतों का निबटारा किया गया. जनता दरबार में […]
नवादा : भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, राशन-केरोसिन, आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्या, विद्यालय कुव्यवस्था से संबंधित सैकड़ों आवेदन गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में आये.
डीएम की अनुपस्थिति में डीडीसी रामेश्वर सिंह व डीआरडीए के निदेशक शशि शेखर चौधरी ने संयुक्त रूप से जनता दरबार में आये शिकायतों का निबटारा किया गया. जनता दरबार में आये 175 मामलों में 50 मामलों का निष्पादन किया गया. इंदिरा आवास से संबंधित मामलों को डीडीसी द्वारा तत्काल दूर किया गया.
शेष बचे मामलों को संबंधित पदाधिकारियों के पास भेज कर दो सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. 21 वर्षीय बलिया बुजुर्ग निवासी इसरत जहां ने विकलांग पेंशन के लिए आवेदन दिया, जिसे अकबरपुर बीडीओ को 24 घंटे में निष्पादित करने को कहा गया.
जनता दरबार में उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय अंसार नगर की छात्राओं ने प्राचार्या शहला परवीन के खिलाफ शिकायत की. सोनमार्क ब्रांड ईंट भट्ठे के मजदूरों ने काम करवा कर मजदूरी नहीं देने की शिकायत की. मजदूरों ने कहा कि 13 लोगों की मजदूरी नौ लाख 75 हजार रुपये बाकी है, जिसे मालिक द्वारा नहीं दिया जा रहा है.
जनता दरबार में डीपीओ केके सिंह, डीइओ सैय्यद एतेशाम हुसैन, डॉ उमेश चंद्रा, सत्येंद्र प्रसाद, जन शिकायत पदाधिकारी हरि नंदन प्रसाद व लक्ष्मण प्रसाद मौजूद थे.